Last Updated:April 14, 2025, 13:20 IST
Jamui Love Affair: जमुई में शिक्षक की बेटी और ट्यूशन पढ़ने वाले ने देवघर मंदिर में शादी कर ली. इन्होंने बताया कि इनके प्यार पर पहरा लगाया और धमकियां दी जाने लगीं तो दोनों ने भागकर शादी कर ली. अब इस प्रेमी जोड़े...और पढ़ें

केस और धमकी के बाद जमुई पुलिस के सामने प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की गुहार लगाई.
हाइलाइट्स
शिक्षक की बेटी ने ट्यूशन पढ़ाने वाले से देवघर मंदिर में शादी की.धमकियों के बाद प्रेमी जोड़े ने जमुई की पुलिस से सुरक्षा मांगी.कोर्ट ने युवती को प्रेमी के परिवार को सौंपने का आदेश दिया.जमुई. ट्यूशन पढ़ने के दौरान अपने शिक्षक की बेटी से ही इश्क और फिर भाग कर मंदिर में शादी कर लेने का एक मामला सामने आया है. शिक्षक ने जब बेटी के प्यार पर पहरा लगा दिया तो फिर क्या प्यार पर पहरा देख के बाद प्रेमी प्रेमिका घर से भागकर देवघर के मंदिर में शादी रचा ली. भाग कर शादी के बाद जब जान से मार देने की धमकी मिली तो दोनों पुलिस के पास जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई. फिर पुलिस प्रेमिका को कोर्ट ले जाकर बयान दर्ज करवाई जहां प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही.
एक टीचर की बेटी का स्टूडेंट के साथ लव अफेयर और फिर भाग कर शादी का यह मामला जमुई जिले के अलीगंज का है. बताया जा रहा है कि यहां के चाय बेचने वाले का बेटा राजीव एक शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाया करता था. ट्यूशन पढ़ाने के दौरान शिक्षक की बेटी गुड़िया से ही प्यार हो गया. बाद में दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. गुड़िया और राजीव एक दूसरे का मोबाइल नम्बर शेयर किया और फिर एक दूसरे से बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान प्यार और गहरा हो गया. फिर क्,या दोनों ने जिंदगी साथ गुजारने की ठान ली.
इस बीच इसकी जानकारी जब शिक्षक और उनके परिवार को लगी कि उनके यहां ट्यूशन पढ़ने वाला राजीव और उनकी बेटी एक दूसरे से रिलेशनशिप में है तो प्यार पर पहरा लगा दिया गया. फिर क्या दोनों ने घर से भाग मंदिर में शादी रचा ली. इस बीच गुड़िया के परिवार वालों ने लछुआड़ थाना में केस दर्ज करवा दिया. धमकी और केस होने के बाद शादी रचाए इस जोड़े ने पुलिस के समक्ष पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाई. फिर पुलिस प्रेमिका को अपने कब्जे में ले कोर्ट में बयान दर्ज करवाया. बालिग प्रेमिका ने कोर्ट में कह दिया कि वह प्रेमी राजीव के साथ ही रहना चाहती है तो कोर्ट ने गुड़िया को प्रेमी के परिवार वालो को सौंप देने का आदेश दे दिया. बता दें कि राजीव और गुड़िया दोनो अलग-अलग जाति से आते हैं.
प्रेमिका गुड़िया कुमारी ने बताया कि दोनों 2017 से एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई जब राजीव कोचिंग के लिए उसके घर आया करते थे. उसने कहा कि दोनों के बीच चल रही प्रेम कहानी के उजागर हो जाने के बाद उसके भाई और घरवाले काफी प्रताड़ित करने लगे. गुड़िया ने कहा कि उनके घरवाले उसे खाना तक नहीं देते थे. उसने कहा कि राजीव उसका बहुत ख्याल रखता था और पढ़ाई का सारा खर्च भी वही देता था. गुड़िया ने बताया कि घर की प्रताड़ना से तंग आकर दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया और 17 मार्च को दोनों ने देवघर मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे और उसके पति राजीव कुमार को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दीं. डर के कारण दोनों पिछले 22 दिनों से छुप-छुप कर जीने को मजबूर हैं.गुड़िया ने कहा कि उसके भाई ने उसे घर में कैद कर रखा था और मारपीट भी की.
वहीं, प्रेमी राजीव कुमार ने भी कहा कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से आठ साल से प्यार करते आ रहे हैं. शादी के बाद हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर लछुआड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. थाना के स्टाफ ने उसके पिता अनिल राम को झूठा मुकदमा के आधार पर हिरासत में ले लिया और छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे पूरा करने के बाद उन्हें छोड़ा गया. उसने कहा कि दोनों ने एसपी से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है ताकि वे शांतिपूर्वक अपने जीवन को जी सकें.
First Published :
April 14, 2025, 13:17 IST