Viral News: हे प्रभु, हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंदी ये क्या हुआ! रुको जरा... सब्र करो! दुनिया में कैसे कैसे लोग हैं! सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में आपने ऐसे कंटेट का तड़का देखा होगा. लेकिन अब आपको जिस सीरियस नोट पर सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं, उसमें भी ये डॉयलाग्स एडजस्ट हो जाएंगे. कहावत है कि मोहब्बत और जंग में सब जायज है. क्या है पूरा मामला और किसी खबर की शुरुआत में ही इतने सारे संकेत क्यों? आइए बताते हैं.
अजीबोगरीब प्रेमी
इश्क का ये मामला ताइवान का है जहां एक बॉयफ्रेंड ने अपने टूट चुके रिश्ते को दोबारा जोड़ने के लिए जो किया उसका पता चलने पर उसकी थू-थू हो रही है. इस कथित पागल प्रेमी और दीवाने पर प्रेमिका को धमकाने का भी आरोप लगा है. प्रेमिका ने अपनी सैड लाइफ की आपबीती सुनाते हुए जो कहा उसने लोगों को इमोशनल कर दिया.
दरअसल इस शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका को फिर से हासिल करने के लिए उसके दिवंगत पिता की अस्थियां चुरा लीं और फिर उसे जबरदस्ती अपने साथ रहने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 60 साल के इस बुजुर्ग आरोपी ने पहले एक सैन्य कब्रिस्तान से अपनी पूर्व प्रेमिका के पिता का अस्थि कलश लिया और बाद में इसका इस्तेमाल उसे धमकाने के लिए किया.
याद आ गया थ्री इडियट फिल्म का वो सीन...
आरोपी ने कहा कि अगर वह सुलह करने के लिए राजनी नहीं हुई तो वह अपने पिता की यादों को फिर कभी नहीं देख पाएगी. उसकी इस हरकत ने बॉलीवुड मूवी थ्री इडियट्स का वो सीन याद दिला दिया जिसमें बंदूक दिखाने वाले शख्स को रोकने के लिए फिल्म के कलाकार उसके दिवंगत पिता के अस्थि कलश को फ्लश करने की धमकी देते हैं.
लिव इन रिलेशनशिप में थे दोनों
टैंग नाम की महिला 15 साल से लव नाम के प्रेमी के साथ रिलेशनशिप में थी. प्रेम कहानी सही रूट पर आगे बढ़ नहीं रही थी. इस बीच महिला पर कर्ज बढ़ने लगा क्योंकि उसे अपने साथ-साथ प्रेमी की फैमिली को भी देखना पड़ता था. तमाम चीजों से तंग आकर टैंग ने दो साल पहले साल 2023 में सब कुछ खत्म करने और प्रेमी से सारे संपर्क और संबंध खत्म करने का फैसला किया. लेकिन प्रेमी लव ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. अगले दो सालों तक प्रेमी लव, प्रेमिका टैंग को धमकियां देकर परेशान करता रहा ताकि वह उसपर सुलह करने का दबाव बनाकर उसे फिर से हासिल कर सके.
कब्रिस्तान से चुराए अवशेष
पिछले साल 2024 के मई के महीने में प्रेमी लव वुज़ी माउंटेन मिलिट्री कब्रिस्तान में जाने लगा और आगे चलकर वहां से टैंग के पिता का अस्थि कलश चुराने में वो कामयाब रहा. दिसंबर में वो टैंग के घर पहुंचा और उसके पिता की फोटो चेतावनी के रूप में छोड़ आया. हालांकि तब तक टैंग को ये नहीं पता था कि उसके पिता का कलश गायब हो चुका था.
2025 के वैलेंटाइन डे पर खुलासा
इस साल की शुरुआत में, वैलेंटाइन डे से ठीक पहले टैंग को लव ने एक लेटर भेजकर चोरी हुए कलश की तस्वीरें और एक खौफनाक धमकी लिख भेजी. उसने खत में लिखा कि अगर वो उसकी जिंदगी में नहीं लौटी तो अपने पिता की यादों को फिर कभी नहीं देख पाएगी. घबराई टैंग ने पुलिस को कॉल किया. पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए कब्रिस्तान पहुंची. जांच में पता चला कि कलश रखने वाले डिब्बे की सील टूटी थी. कलश और उसका लेबल दोनों गायब थे. जांच से पता चला कि लव, मुजरिम था जो पहले से ही धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए जेल की सजा काट चुका था. पहले तो पुलिस की पूछताछ में उसने कलश चुराने से इनकार किया. लेकिन पुलिस की इंटेरोग्रेशन और सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर वो टूट गया
सोशल मीडिया पर हिट हो गई कहानी
आखिर में लव ने गुनाह कबूल कर लिया. उसने कलश को पॉल्ट्री फार्म में छिपाया था. इसी साल 28 मार्च को गायब कलश मिल गया तो उसे टैंग को लौटा दिया गया और इस कहानी का अंत हुआ. लव पर अब मानव अवशेषों यानी राख और अंतिम संस्कार की वस्तुओं की चोरी और उन्हें अपवित्रत करने के साथ-साथ आपराधिक धमकी देने के नए आरोपों का सामना करना पड़ा रहा है.
एक यूजर ने लिखा, ये शख्स एकदम मानसिक रूप से पागल और विक्षिप्त है. आखिर कौन कभी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना चाहेगा? उसने जो किया वह प्यार नहीं सिर्फ़ एक स्वार्थी जुनून था. एक और यूजर ने कहा, अगर आपकी प्रेमिका अब आपसे प्यार नहीं करती है, तो उसे जाने दें, उसे मजबूर करने में कोई खुशी नहीं है. 58 साल की उम्र में ऐसी धोखाधड़ी कर रहे हैं, पैसे की हेराफेरी... जो भी तुमसे शादी करेगी, उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.'