फैन-कूलर की कौन सुने...गर्मी से निकला दिल्ली का दम, मुंबई वाले बारिश से परेशान

1 month ago

Aaj ka Mausam: पहले लू वाली गर्मी और अब चिपचिपाती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चिपचिपाती गर्मी तो पंखा और कूलर की एक भी नहीं सुन रही. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक उमस भरी गर्मी से लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी है. जिनके पास एसी है, बस वही थोड़ा-बहुत चैन से सो पा रहे हैं. मगर घरों से बाहर निकलते ही शरीर उमसभरी गर्मी के सामने सरेंडर कर दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होती है. थोड़ी राहत मिलती है, मगर उमस और बढ़ जाती है. पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का भी कुछ ऐसा ही हाल है. फिलहाल, जब तक झमाझम बारिश नहीं होती, थोड़ी हवा नहीं चलती, तब तक लोगों की परेशानी बनी रहेगी. दिल्ली में बादल तो छाते हैं, मगर बारिश नहीं होती. होती भी है तो कहीं-कहीं छिटपुट.

कहां-कहां बारिश?
मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाके में आज बारिश हो सकती है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर को उमस भरी गर्मी से अभी बहुत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज यानी सोमवार को बारिश हो सकती है. आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भी आज बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा मौसम
दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों में रविवार की सुबह हल्की बारिश हुई. बारिश के साथ ही उमस भी थोड़ी कम हुई. मगर दोपहर होते ही उमस ने फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही लोगों को हल्की गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

मुंबईवाले बारिश से परेशान
वहीं, दूसरी तरफ मुंबई की बात करें तो वहां बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. मुंबई में इतनी बारिश हुई है कि सड़कें दरिया बन चुकी हैं. करीब 36 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी है और जगह-जगह ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें और तटीय इलाकों में तो बिल्कुल ही न जाएं. मुंबई के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और झमाझम बारिश हो रही है. कुर्ला से लेकर चेंबूर तक में जलजमाव की स्थिति है.

मुंबई में अभी और बारिश
मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय मानसून की स्थिति रहने की उम्मीद है. मुंबई और उपनगरों में 24 घंटों में भारी बारिश और अगले 48 घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. यानी मुंबई वालों को अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. लोअर पटेल में रेलवे वर्कशॉप क्षेत्र में भी पानी भर गया है. कुर्ला और चेंबूर के कुछ हिस्सों में भी जलभराव देखा गया. बीएमसी यानी बृहन्मुंबई नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष मुंबई में स्थिति की निगरानी कर रहा है. कोपरखैराने सहित नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ देखी गई. जलभराव के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया.

Tags: Delhi Rain, IMD alert, Mumbai Rain, Weather news

FIRST PUBLISHED :

July 22, 2024, 06:45 IST

Read Full Article at Source