बस कुछ पल का इंतजार, पाक पर होगा कड़ा प्रहार, यकीन नहीं तो देख लो ये सबूत!

7 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 12:14 IST

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत बदला लेने की तैयारी में है. दिल्ली में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CDS अनिल चौहान की बैठकें हुईं. पाकिस्तान पर बड़ा प्रहार कभ...और पढ़ें

बस कुछ पल का इंतजार, पाक पर होगा कड़ा प्रहार, यकीन नहीं तो देख लो ये सबूत!

पाकिस्तान पर भारत का सबसे बड़ा प्रहार, बदले की तैयारी जारी

हाइलाइट्स

भारत पहलगाम हमले का बदला लेने की तैयारी में है.दिल्ली में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री और CDS की बैठकें हुईं.पाकिस्तान पर बड़ा प्रहार संभव, तैयारी जारी.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ वह नरसंहार था. पाकिस्तान और उसके आंतिकयों ने कत्लेआम मचाया. अब भारत के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- बदला. जी हां, भारत पहलगाम टेरर अटैक पर चुप नहीं बैठा है. भारत करारा जवाब देगा और जरूर देगा. इसकी पटकथा लिखी जा रही है. बस कुछ घंटों का इंतजार है, उसके बाद को पाकिस्तान पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. पाकिस्तान को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी. इसकी तैयारी जारी है. यह तय है कि कुछ बड़ा होगा. मगर कब और कैसे होगा, यह जानकारी बहुत सीक्रेट है. हालांकि, बीते कुछ घंटों में जो हलचल देखी गई है, उससे साफ है कि पाकिस्तान पर कभी भी भारत आफत बनकर टूट सकता है.

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में हलचल बढ़ चुकी है. दिल्ली में हो रही हर हलचल पर इस वक्त दुनिया की नजर है. क्योंकि बीते कुछ घंटे से जिस तरह से देश का गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, CDS, और PMO ऐक्टिव हैं, वो इस बात की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं कि अंदर ही अंदर जरूर कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके तूफान का सामना पाकिस्तान को करना पड़ सकता है. सबसे बड़ी बात है कि पीएमओ में बड़ी और सीक्रेट बैठक हुई. चलिए बीते 24 घंटे में क्या-क्या हलचल हुई है, उस पर नजर डालते हैं और उसके मायने को समझते हैं.

कहां-कैसी हलचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक अहम बैठक हुई. यह बैठक 40 मिनट चली. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल अनिल चौहान की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात. यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात. यह बैठक करीब 45 मिनट चली. इन बैठकों से पहले BSF के DG दलजीत सिंह चौधरी और गृह मंत्रालय की बैठक हुई. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली. एक तरफ दिल्ली में बैठक हो रही थी, तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में अधिकारियों से मुलाकात की.

पाक की टेंशन बढ़ी
यहां बताना लाजिमी है कि बैठकों का ये दौर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी एक मुलाकात ने पाकिस्तान की चिंताओं को बढ़ा दिया है. ये मुलाकात हुई है अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और भारत के शीर्ष राजनयिक के बीच. यानी घड़ी का कांटा जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे पाकिस्तान के लिए अनहोनी की आशंका आकार लेती जा रही है. क्योंकि पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह से हमला किया, उसने न सिर्फ लोगों का नरसंहार किया है, बल्कि भारत की अस्मिता को भी छलनी करने की कोशिस की है. ऐसे में भारत में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 29, 2025, 10:45 IST

homenation

बस कुछ पल का इंतजार, पाक पर होगा कड़ा प्रहार, यकीन नहीं तो देख लो ये सबूत!

Read Full Article at Source