पाकिस्‍तान के शेरी रहमान की भाषा क्‍यों बोल रहे सिद्धारमैया के मंत्री?

7 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 15:59 IST

Pahalgam attack Update: कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने पहलगाम हमले को बिहार चुनाव से जोड़ा. बीजेपी ने इसे देश विरोधी मानसिकता बताया. राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा.

पाकिस्‍तान के शेरी रहमान की भाषा क्‍यों बोल रहे सिद्धारमैया के मंत्री?

कर्नाटक सरकार के मंत्री द‍िनेश गुंडू राव ने अजीबोगरीब बयान द‍िया है.

हाइलाइट्स

दिनेश गुंडू राव ने पहलगाम हमले को बिहार चुनाव से जोड़ा.बीजेपी ने इसे कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता बताया.राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा.

पहलगाम हमले के बाद से जहां कांग्रेस के शीर्ष नेता सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं तमाम कांग्रेसी ऐसे हैं जो शर्मनाक बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में नया नाम कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री दिनेश गुंडू राव का भी जुड़ गया है. सिद्धारमैया सरकार के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने पहलगाम आतंकी हमले को बिहार चुनाव से जोड़ द‍िया. ठीक यही बात, एक द‍िन पहले पाक‍िस्‍तान की सिनेटर शेरी रहमान ने कही थी.

बेंगलुरु में दिनेश गुंडू राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, जो शायद पाक‍िस्‍तान को अच्‍छी लगे. दिनेश गुंडू राव ने कहा, पुलवामा हमले ने उन्हें लोकसभा चुनाव में मदद की, गोधरा ने गुजरात चुनाव में, और अब वह बिहार चुनाव के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा, “कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्ट सिर्फ यह पूछ रहा था कि प्रधानमंत्री कहां हैं? क्या वह मीडिया से बात कर रहे हैं? क्या वह जनता को जवाब दे रहे हैं? देश के बारे में सोचिए.”

पाक‍िस्‍तान की भाषा
कांग्रेस नेता का यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान के नैरेटिव से मेल खाता है, बल्कि आतंकवाद जैसे गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे को चुनावी साजिश करार देने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. सोशल मीडिया में लोग उनसे पूछ रहे क‍ि भाई आतंकवाद पर प्रहार का बिहार चुनाव से क्‍या लेना देना? बीजेपी ने इसे कांग्रेस की देश विरोधी मानस‍िकता करार दिया है और कहा क‍ि कांग्रेस नेता वही बात बोल रहे हैं जो पाक‍िस्‍तान सुनना चाहता है.

देश सदमे में और…
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ऐसे वक्त में जब देश एक आतंकी हमले के सदमे से जूझ रहा है, विपक्षी नेताओं द्वारा इस तरह के बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे सुरक्षा बलों का मनोबल भी प्रभावित हो सकता है. उनका कहना है क‍ि नेताओं को देश से जुड़े मामलों पर, आतंकी गत‍िव‍िध‍ियों पर तो गंभीरता द‍िखानी चाह‍िए.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 29, 2025, 15:59 IST

homenation

पाकिस्‍तान के शेरी रहमान की भाषा क्‍यों बोल रहे सिद्धारमैया के मंत्री?

Read Full Article at Source