बस्तर-सुकमा में खत्म हुआ लाल आतंक, अमित शाह के X पोस्ट में दिखा बेखौफ बचपन

18 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 17:59 IST

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में भाग लिया और नक्सलवाद समाप्त करने की अपील की. उन्होंने बस्तर-सुकमा क्षेत्र में विकास की तस्वीरें साझा कीं.

बस्तर-सुकमा में खत्म हुआ लाल आतंक, अमित शाह के X पोस्ट में दिखा बेखौफ बचपन

अमित शाह ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है. (फोटो X/@AmitShah)

हाइलाइट्स

अमित शाह ने बस्तर पंडुम कार्यक्रम में भाग लिया.बस्तर-सुकमा क्षेत्र में विकास की तस्वीरें साझा कीं.नक्सलियों से हथियार डालने की अपील की.

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है. मैं मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं, अगली चैत्र नवरात्रि में यहां से लाल आतंक समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो.

कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने X पर एक पोस्ट भी किया. उनके इस पोस्ट में बस्तर-सुकमा क्षेत्र में बेखौफ बचपन दिखा. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, वहां की डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन आनंदित है. विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं.’

पढ़ें- Amit Shah: अगली चैत्र नवरात्रि तक बस्तर पर लाल आतंक की परछाई नहीं रहेगी- छत्तीसगढ़ में गरजे अमित शाह

जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, वहाँ की डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन आनंदित है।

विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/DEbE9awRF7

— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2025

मैं पीएम मोदी का संदेश लेकर आया हूं- अमित शाह
बस्तर पंडुम कार्यक्रम उन्होंने आगे कहा कि इस साल बस्तर पंडुम हमारे छत्तीसगढ़ में एक उत्सव के रूप में मनाया गया है. मैं पीएम मोदी का संदेश लेकर आया हूं कि अगले साल बस्तर पंडुम में देश के हर आदिवासी जिले के कलाकारों को लाएंगे और अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के लिए दुनिया भर के राजदूतों को बस्तर के हर जिले में ले जाकर हमारी परंपराओं को पूरे विश्व तक पहुंचाने का काम करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 12 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक जिला प्रशासन, संस्कृति विभाग ने लगभग 5 करोड़ का आवंटन किया है. यह सबसे पहला इतना बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है. बस्तर की अमूल्य संस्कृति, यहां की बोली, नृत्य-गान, वाद्ययंत्र, पेय एवं भोजन पदार्थ केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत के लिए अनमोल गहना है.

नक्सलियों से उन्होंने हथियार डालने की अपील की
शाह ने कहा, “मैं सभी नक्सली भाइयों से विनीत करने आया हूं, कि आप हथियार डाल दीजिए, आप सभी हमारे अपने हैं. कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं होता किंतु इस क्षेत्र को विकास चाहिए. मुख्यमंत्री विष्णु देव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव नक्सलियों से आत्मसमर्पण करवाएगा, उस गांव को नक्सल मुक्त घोषित कर 1 करोड़ रुपए की विकास राशि देंगे.”

First Published :

April 05, 2025, 17:59 IST

homenation

बस्तर-सुकमा में खत्म हुआ लाल आतंक, अमित शाह के X पोस्ट में दिखा बेखौफ बचपन

Read Full Article at Source