बांग्‍लादेश के आतंकी द‍िल्‍ली में धमाका करने की फ‍िराक में,एजेंस‍ियों का अलर्ट

2 days ago

पाकिस्तान, आईएसआई और पाकिस्तान में मौजूद इस्लामिक टेरर ऑर्गनाइजेशन भारत में सिलसिलेवार तरीके से बम ब्लास्ट करने की फिराक में हैं. नए साल में उनका कई शहरों में धमाका करने का इरादा है. भारत की खुफ‍िया एजेंसियों ने इसका अलर्ट जारी क‍िया है. इन आतंक‍ियों के निशाने पर द‍िल्‍ली और पंजाब के शहर हैं. बांग्‍लादेशी आतंकी भी उनसे मिलकर हमला करने की फ‍िराक में हैं.

न्यूज18 इंडिया के पास मौजूद खुफिया विभाग की रिपोर्ट से पता चलता है क‍ि यह साज‍िश क‍ितने बड़े पैमाने पर की गई है. बांग्‍लादेशी आतंक‍ियों को साथ लेकर आईएसआई सीरियल ब्‍लास्‍ट करने का प्‍लान बना रही है. खुफ‍िया विभाग के दस्तावेजों में साफ लिखा गया है की कैसे इस्लामिक टेरर ऑर्गनाइजेशन बांग्लादेश की मदद से भारत में आतंकी हमले करना चाहते हैं.

पीओके के आतंकी संगठनों का प्‍लान
बांग्लादेश और पीओके वेस्ड टेरर एलीमेंट भारत के प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. खुफिया विभाग की इस गोपनीय रिपोर्ट में बताया गया है क‍ि कैसे बांग्लादेश के आतंकी संगठन पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर नई दिल्ली, पंजाब और मेट्रो शहरों के अति व्यस्तम इलाकों में हमला करना चाहते हैं.

एजेंसियां अलर्ट पर
खुफिया विभाग के इस महत्वपूर्ण अलर्ट के बाद देश की तमाम इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है और दिल्ली और पंजाब पर विशेष फोकस रखने को कहा गया है. कुछ द‍िनों पहले असम, केरल और पश्च‍िम बंगाल की एसटीएफ ने एक बड़ा भंडाफोड़ क‍िया था. तब 12 आतंकी दबोचे गए थे, इसमें से एक बांग्‍लादेशी भी था.

Tags: Pakistan big news, Terrorist Attacks

FIRST PUBLISHED :

January 3, 2025, 22:46 IST

Read Full Article at Source