Last Updated:July 22, 2025, 08:30 IST
ACS Siddhartha News: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने वीआरएस की खबरों का खंडन किया है.. एस सिद्धार्थ के नीतीश सरकार की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

हाइलाइट्स
बिहार शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया.नीतीश कुमार के करीबी सिद्धार्थ के VRS के बाद नवादा/गया से चुनाव की चर्चा.सिद्धार्थ के इस्तीफे ने नीतीश सरकार की सियासत में नई अटकलों को जन्म दिया.पटना. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है, जिससे सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एस सिद्धार्थ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. सूत्रों की जानकारी के अनुसार अभी उनका वीआरएस का आवेदन सरकार ने मंजूर नहीं किया है. वीआरएस मंजूर होते ही वह राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. हालांकि, एस सिद्धार्थ ने अबतक वीआरएस की भी पुष्टि नहीं की है.
बताया जा रहा है कि जदयू से टिकट मिलने के बाद वह विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु के रहनेवाले 1991 बैच के आईएस अधिकारी एस सिद्धार्थ फिलहाल शिक्षा विभाग के एसीएस, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, वायुयान निदेशालय के निदेशक,एल एन मिश्रा इंस्टीच्यूट के निदेशक हैं. सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ ने 17 जुलाई को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन दिया था. हालांकि सरकार ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि वीआरएस स्वीकार किया है या नहीं.
CM नीतीश के करीबी अफसरों में शुमार
जानकारी के अनुसार अपने इस्तीफे के लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है. एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी थे और उनके बेहद करीबी अफसरों में शुमार थे. उनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में कई सुधार हुए जिनमें मॉडल स्कूलों की स्थापना, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम और ऑनलाइन शिकायत निवारण तंत्र शामिल हैं. हालांकि, शिक्षकों के तबादले और सख्त नीतियों को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए जिसने उनके प्रशासनिक फैसलों पर सवाल उठाए.
कई सुधार किये, विवादों से भी नाता रहा
बता दें कि उनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में कई सुधार हुए, जिनमें मॉडल स्कूल, शिक्षक प्रशिक्षण, और ऑनलाइन शिकायत निवारण जैसे कदम शामिल थे. हालांकि, शिक्षकों के तबादले और सख्त नीतियों को लेकर कुछ विवाद भी रहे. इस्तीफे की खबर ने नीतीश सरकार के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सिद्धार्थ की जगह कौन लेगा, इस पर चर्चा तेज है.
एस सिद्धार्थ के चुनाव लड़ने के कयास
एस सिद्धार्थ के इस्तीफे ने सियासी गलियारों में भी अटकलों को जन्म दिया है. चर्चा है कि सिद्धार्थ बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर नवादा या गया जिले की किसी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. नीतीश कुमार के महत्वपूर्ण कार्यों का जिम्मा संभालने वाले सिद्धार्थ की सियासी पारी की संभावना ने बिहार की राजनीति गर्म कर दी है. कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार उन्हें नया राजनीतिक चेहरा बनाकर ओबीसी और दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
एस सिद्धार्थ का उत्तराधिकारी कौन?
इस बीच एस सिद्धार्थ के उत्तराधिकारी को लेकर भी चर्चा तेज है. शिक्षा विभाग में उनकी जगह कौन लेगा इस सवाल का जवाब अभी आना है. इधर सोशल मीडिया पर #एससिद्धार्थ ट्रेंड कर रहा है, जहां यूजर्स उनके अगले कदम को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. बिहार के प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्र में एस सिद्धार्थ का यह इस्तीफा कितना बड़ा बदलाव लाएगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें