मनीष सिसोदिया के 5 सवाल, सीएम रेखा गुप्‍ता के पास है इनका जवाब?

19 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 17:40 IST

Delhi News: दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए दिल्‍ली सरकार को भी लपेटा है. अब देखना यह है कि मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता इसका क्‍या जवाब देती हैं.

मनीष सिसोदिया के 5 सवाल, सीएम रेखा गुप्‍ता के पास है इनका जवाब?

मनीष सिसोदिया ने केंद्र और दिल्‍ली सरकार पर तीखा हमला बोला है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

मनीष सिसोदिया ने प्राइवेट स्‍कूलों की फीस बढ़ाने पर सरकार को घेरा मोहल्‍ला क्‍लीनिक से लेकर बसों में फ्री वुमेन ट्रैवल का भी उठाया मुद्दाकेंद्र के साथ दिल्‍ली सरकार को भी लपेटा, रेखा गुप्‍ता सरकार पर नजर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता पर ताबड़तोड़ हमला किया है. उन्‍होंने एक या दो नहीं, बल्कि 5 ऐसे सवाल उठाए जिसका सरोकार सीधे आमलोगों से है. बड़ा सवाल यह है कि अब रेखा गुप्‍ता सरकार की तरफ से इसका क्‍या जवाब आता है. बता दें कि दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद मनीष सिसोदिया की तरफ से रेखा गुप्‍ता सरकार पर पहला बड़ा हमला है. उन्होंने केंद्र सरकार को भी लपेटा है.

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही फीस वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भाजपा सरकार और प्राइवेट स्कूलों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली में भ्रष्टाचार को खुली छूट मिल गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत के बिना कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी फीस नहीं बढ़ा सकता.

मनीष सिसोदिया के सवाल
मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया कि फीस वृद्धि का कितना हिस्सा मंत्रियों तक पहुंच रहा है, इसका पर्दाफाश जरूरी है. सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार के कार्यकाल के दौरान फीस वृद्धि पर सख्त नियंत्रण था. साल 2015 के बाद प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराया गया और सिर्फ उन्हीं स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति दी गई, जो आर्थिक रूप से मजबूर थे. उन्होंने बताया कि कई स्कूलों के पास करोड़ों रुपए की जमा राशि थी, फिर भी वे फीस बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, जिसे रोका गया. कई स्कूलों ने सरकार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमे भी किए, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उन्हें कोर्ट में मात दी.

कई नामी स्‍कूलों के लिए नाम
दिल्‍ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज प्राइवेट स्कूल बिना किसी सरकारी अनुमति के मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के प्रमुख स्कूलों ने 10 से 30 फीसदी तक फीस में बढ़ोतरी कर दी है. अहलकॉन पब्लिक स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, एंजेल पब्लिक स्कूल, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल और लैंसर पब्लिक स्कूल जैसे नामचीन संस्थानों ने हजारों रुपए तक मासिक फीस बढ़ा दी है, जबकि न तो शिक्षकों की सैलरी बढ़ी है और न ही सुविधाएं.

इन 4 मुद्दों को भी उठाया
मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज दिल्ली में महिलाएं बसों में मुफ्त यात्रा से वंचित हैं, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो चुके हैं, अस्पतालों में दवाएं नहीं मिल रहीं और बिजली कटौती आम हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोगों के हितों के खिलाफ फैसले ले रही है और प्राइवेट स्कूलों की लूट को बढ़ावा दे रही है.

चेतावनी भी दे डाली
आप नेता ने चेतावनी दी कि अगर दिल्ली सरकार की ओर से यह लूट नहीं रोकी गई, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया की यह मनमानी दिल्ली के लाखों अभिभावकों की जेब पर सीधा हमला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मनीष सिसोदिया ने मांग की कि उन सभी स्कूलों की जांच होनी चाहिए जिन्हें आप सरकार के कार्यकाल में फीस बढ़ाने से रोका गया था, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद उन्हें मनमानी की छूट मिल गई. उन्होंने अंत में कहा कि जब तक शिक्षा को व्यापार समझा जाएगा, तब तक गरीब और मध्यमवर्गीय अभिभावकों का शोषण होता रहेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 05, 2025, 17:33 IST

homedelhi-ncr

मनीष सिसोदिया के 5 सवाल, सीएम रेखा गुप्‍ता के पास है इनका जवाब?

Read Full Article at Source