Last Updated:May 26, 2025, 11:41 IST
बदले दौर में पति-पत्नी के आपसी विश्वास और भरोसे के कत्ल की कई कहानियां सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना बिहार के गोपालगंज में हुई है जो दिल दहला देने वाली है. यहां एक पत्न...और पढ़ें

गोपालगंज में महिला ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को तलवार से काटकर मार डाला
हाइलाइट्स
गोपालगंज में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की.गोपालगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.हत्या में तलवार का इस्तेमाल किया गया था, बरामद हुआ.गोपालगंज. मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. जिस बेरहमी के साथ सौरभ को मारा गया था यह हैरान करने वाला था, क्योंकि मुस्कान की क्रूरता को जानकर लोग हैरान थे. हत्या का कारण यह था कि सौरभ को मुस्कान के अवैध संबंधों का पता चल गया था. मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े कर एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था. यह घटना वीभत्स था कि लोगों के जेहन से निकल पाना कठिन है. इसी तरह का एक जघन्य हत्याकांड बिहार के गोपालगंज से सामने आया है. यहां भी एक महिला ने अपनी आशिकी की हवस पूरी करने के लिए एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. गोपालगंज पुलिस ने आरोपी महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया हुआ तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये घटना बरौली थाने के बतरदेह टोला के कटहरीबारी गांव की है. मृतक का नाम ध्रुप प्रसाद है, जो रामू प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र था. वहीं, गिरफ्तार आरोपितों में मृतक की पत्नी किरण देवी और 25 वर्षीय विकेश कुमार बताये गये हैं. एसडीपीओ सदर-टू राजेश कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात के करीब 11 बजे ध्रुप प्रसाद की हत्या हुई. पुलिस के अनुसार मृतक पंजाब में मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था. रात में मृतक ने अपने कमरे में पत्नी के साथ आरोपी विकेश कुमार को सोते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद विकेश और अपनी पत्नी किरण देवी की पिटाई कर दी थी. घटना के बाद दोनों ने मिलकर ध्रुप प्रसाद की हत्या की प्लानिंग बनायी.
अवैध संबंध में महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की
शनिवार की रात के करीब 11 बजे के आसपास कमरे में ध्रुप प्रसाद को सोये अवस्था में उसकी पत्नी किरण देवी ने अपने आशिक के साथ मिलकर तलवार से गला पर कई बार हमला किया, जिससे मौके पर ही ध्रुप प्रसाद की मौत हो गयी. घटना की सूचना मृतक के पिता रामू प्रसाद ने पुलिस को दी. पुलिस ने किरण देवी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया और महिला के आशिक को उसकी बहन के घर सीवान के नबीगंज से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया, दोनों को भेजा जेल
दोनों की गिरफ्तारी के बाद महिला ने बताया कि तीन साल से आशिक के साथ अवैध संबंध में थी. जिसकी जानकारी पति को होने पर कलह बढ़ गयी थी. महिला ने अवैध संबंध के कारण अपने रास्ते से पति को हटाने के लिए आशिक के साथ मिलकर घातक कदम उठाया था. वहीं, इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. कार्रवाई के मौके पर सदर इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Bihar