लोकसभा LIVE : DMK के ए राजा का केंद्र सरकार पर हमला?
डीएमके सांसद ए. राजा ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे. राजा ने पूछा कि हमले के बाद तमाम देशों ने बयान जारी किए, लेकिन उनमें आतंकी हमले की निंदा की गई, पाकिस्तान की भर्त्सना नहीं की गई. एक सवाल सुरक्षा इंतजामों का भी है कि पहलगाम में सुरक्षा क्यों नही थी? डीएमके सांसद ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को फोन क्यों किया? इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सवाल उठाए.
राज्यसभा LIVE : मुझे कोई नहीं बिठा सकता-खरगे
राज्यसभा में चर्चा के दौरान जब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को कुछ लोगों ने कहा, आपका वक्त पूरा हो गया; अब बैठ जाइए. इस पर खरगे ने उन्हें टोकते हुए कहा कि मुझे कोई नहीं बिठा सकता है. मेरी पार्टी के लोग ही मुझे ऐसा कह सकते हैं.
राज्यसभा LIVE : आईएमएफ ने पाकिस्तान को सहायता क्यों दी-खरगे
खरगे ने सरकार से पूछा कि जब हम इतने एक्टिव थे तो आईएमएफ से पाकिस्तान को मदद कैसे मिल गई. हमने उन्हें रोका क्यों नहीं. इतने लोगों से दोस्ती बनाई, लेकिन एक भी दोस्त ने साथ नहीं दिया. उल्टे दूसरे पक्ष को कई लोगों ने मदद की.
राज्यसभा LIVE : खरगे के सरकार से 4 सवाल
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से 4 सवाल पूछा.
1. किन शर्तों पर भारत पाकिस्तान सीजफायर हुआ? पाकिस्तान के बैकफुट होने के बावजूद आपने यह सीजफायर क्यों स्वीकार किया.
2. क्या इस सीजफायर में अमेरिका का कोई दखल था? अगर हां तो किसके कहने पर और किन शर्तों पर ये हुआ.
3. क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये सीजफायर किया, अगर हां तो क्या ये भारत की नो थर्ड पार्टी मीडिएशन के खिलाफ नहीं है.
4. क्या यह ट्रेड थ्रेट की वजह से किया गया, प्रधानमंत्री को इसके बारे में जवाब देना चाहिए.
राज्यसभा LIVE : राजनाथ सिंह ने बीच बहस खरगे को क्यों रोका?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की बात बीच में रोकी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बातचीत नहीं हुई थी. हालांकि विपक्ष के नेता खरगे ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी, फिर भी उपसभापति हरिवंश ने रक्षा मंत्री को बोलने दिया क्योंकि खरगे ने अपने भाषण में उनका नाम लिया था.
लोकसभा LIVE: बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर ने बताया कि 370 कैसे लागू हुआ
बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर ने बताया कि 370 कैसे लागू हुआ. उन्होंने कहा, शेख अब्दुल्ला राजा कश्मीर छोड़ो का आंदोलन चलाए हुए थे. उधर जिन्ना ने राजा का साथ दिया. राजा को लगा कि नेहरू मुझे कभी रहने नहीं देंगे, उधर जिन्ना हमारा समर्थक है. इसी वजह से राजा ने महीनों तक भारत में विलय का प्रस्ताव राजा टालते रहे. फिर जो समझौता हुआ, वही परेशानी का सबब बन गया. इसी वजह से कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लागू करना पड़ा.
लोकसभा LIVE: पाकिस्तान क्यों बना, निशिकांत ठाकुर ने ये क्या बताया
लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर ने कहा, पाकिस्तान क्यों बना, इसके पीछे दो लोग थे. लियाकत और जिन्ना. नेहरू ने अपनी बहन विजय लक्ष्मी पंडित को जब राजदूत बनाया, उसी दिन से लियाकत इतना नाराज हुआ कि भारत के बंटवारे की कसम खा ली. कांग्रेस के अंदर आज भी वही मानसिकता है.
लोकसभा LIVE : नेहरू पर आपका एकाधिकार नहीं, बोले दुबे
बीजेपी के निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को संबोधित करते हुए कहा, ‘नेहरू जी आपके नाना, आपके दादा हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए वे देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं. इसलिए हमें उनकी आलोचना का पूरा अधिकार है. दुबे ने बाद में नेहरू की किताब Glimpses of World History में महमूद गजनवी के बारे में लिखे गए के आधार पर कांग्रेस पर हमला किया.
लोकसभा LIVE: नेहरू जी आपके नाना-दादा हो सकते हैं, लेकिन उनके कारनामों पर सवाल उठेंगे- निशिकांत ठाकुर
बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर ने लोकसभा में कहा कि अभी प्रियंका गांधी कह गईं कि इतिहास से क्या मतलब. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि इतिहास से सीखना चाहिए, वर्तमान में जीना चाहिए. उन्हें लगता है कि नेहरू जी पर उनका ही हक है. लेकिन नेहरू जी आपके नाना-दादा हो सकते हैं, वे भारत के प्रधानमंत्री भी थे. और इस वजह से उनके कारनामों पर सवाल उठाने का हक हर किसी को है.
लोकसभा LIVE: एक दिन पूरा देश इंग्लैंड हो जाएगा, अंग्रेजों का गुलाम हो जाएगा- निशिकांत ठाकुर ने ऐसा क्यों कहा
लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर बोलने के लिए खड़े हुए तो डीएमके के सांसद हंगामा मचाने लगे. हिन्दी को लेकर टिप्पणी करने लगे. इस पर निशिकांत बरस पड़े. उन्होंने कहा, अभी तक बांग्ला में आधे घंटे तक भाषण चल रहा था, इन्हें कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन हिन्दी कान में पड़ते ही ही ये बौखला गए. आखिर इन्हें हिन्दी से क्या प्रॉब्लम है. यही हाल रहा रहा तो एक दिन पूरा देश इंग्लैंड हो जाएगा, अंग्रेजों का गुलाम हो जाएगा.
लोकसभा LIVE: 'अंग्रेजी बोलिए', सुनकर भड़क गए निशिकांत दुबे
लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे बोलने खड़े हुए. वह हिंदी में बोल रहे थे, इसपर कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई कि उनके भाषण का अंग्रेजी अनुवाद नहीं हो रहा है इसलिए दुबे अंग्रेजी में बोलें. इस पर दुबे गुस्सा गए. उन्होंने कहा कि विदेशी भाषा क्यों बोले, आप तमिल कहते, बांग्ला कहते… देश की कोई भी भाषा बोलने को कहते, विदेश की भाषा नहीं बोलूंगा. दुबे ने तमिलनाडु के सदस्यों की ओर मुखातिब होकर कहा कि वे तमिल का सम्मान करते हैं, लेकिन तमिल राजनेता हिंदी विरोध की राजनीति करते हैं.
लोकसभा LIVE: एक भी आतंकी नहीं बचना चाहिए था, TMC की सयानी घोष ने कहा
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) की सदस्य सयानी घोष ने कहा, ‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, हमें इस पर गर्व है. हमें गर्व है कि आपने आतंकवादियों को मार गिराया, लेकिन हम तो चाहते थे कि ऐसा एक भी न बचे जो आगे चलकर हमारी बहन-बेटियों को इस तरह नुकसान पहुंचा सके. कार्रवाई पाकिस्तान को पालने वाले चीन के खिलाफ भी हो.’
संसद LIVE : आतंकी हमलों का जिम्मेदार कौन?
2016 में उरी हमला हुआ, 2019 में पुलवामा हुआ और अब पहलगाम… इन सबसे जाहिर है कि देश की सुरक्षा में चूक हो रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वही जिम्मेदार हैं? क्या पीएम की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यही गंभीरता है? : मल्लिकार्जुन खरगे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष
संसद की कार्यवाही LIVE: राज्यसभा में बोल रहे खरगे
ऑपरेश्न सिंदूर पर चर्चा के दौरान, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे बोल रहे हैं. खरगे ने कहा कि देश ने पहलगाम में अपनों को मरते देखा, मेहंदी वाले हाथों ने लाश उठाई. खरगे ने पूछा कि जब गृह मंत्री ने कहा कि घाटी में जीरो टेरर पॉलिसी थी तो आतंकी पहलगाम में आए कहां से?
शिवसेना के श्रीकांत शिंदे का भाषण शुरू
प्रियंका गांधी के भाषण के बाद शिवसेना के श्रीकांत शिंदे ने अपना भाषण शुरू किया.
पहलगाम गए लोगों की कोई सुरक्षा नहीं थी- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सदन में बैठे हर किसी के पास सुरक्षा थी. लेकिन, पहलगाम के पर्यटकों के पास कोई सुरक्षा नहीं थी. ये शर्म की बात है.
हमारी कूटनीति पूरी तरह विफल- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी कूटनीति पूरी तरह विफल रहा. पाकिस्तान के जिस जनरल के हाथ खून से रंगे वह अमेरिकी के राष्ट्रपति के साथ लंच कर रहा है. लेकिन, वह अब भी प्रचार में लगी है.
मेरी मां के आंसू तब गिरे जब उनके पति शहीद हुए- प्रियंका गांधी
गृह मंत्री ने नेहरू की बात की, इंदिरा की बात की, यहां तक कि मेरी मां के आंसुओं पर चले गए. मैं जवाब देना चाहती हूं मेरी मां के आंसू तब गिर जब उनके पति शहीद हुए.
मुंबई हमले के वक्त गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के मंत्री मुंबई हमले का जिक्र किया. उस हमले के वक्त गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया. जिम्मेदारी तय हुई. लेकिन, पुलवामा हुआ, मणिपुर जल गया, पहलगाम हुआ लेकिन किसने जिम्मेदारी ली.
आप इतिहास की बात कीजिए मैं वर्तमान की बात करती हूं- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्ता पक्ष को केवल बहाना चाहिए. आप इतिहास की बात कीजिए मैं वर्तमान की बात करूंगी.