राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने भूपेंद यादव को उतारा

2 weeks ago

Last Updated:August 08, 2025, 13:12 IST

Rahul Gandhi vs Bhupendra Yadav: बिहार में वोटर लिस्‍ट संशोधन के लिए चलाए गए SIR अभियान के बीच राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस सांसद के वोट चोरी और वोटर लिस्‍ट में गड़बड़ी के आरोपों प...और पढ़ें

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने भूपेंद यादव को उताराराहुल गांधी के आरोपों और सवालों पर बीजेपी के दिग्‍गज नेता भूपेंद्र यादव ने पलटवार किया है.

नई दिल्‍ली. बिहार में जबसे वोटर लिस्‍ट को संशोधित करने के लिए SIR (Special Intensive Revision) की शुरुआत की है, वोटर लिस्‍ट को लेकर नया राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार वोट चोरी और वोटर लिस्‍ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. वे सीधे चुनाव आयोग को अपने निशाने पर ले रहे हैं. साथ ही सरकार पर भी बारबार आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी शुक्रवार 8 अगस्‍त 2025 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में शामिल हुए. उन्‍होंने इस मौके पर भी चुनाव आयोग और सरकार पर आरोपों की बौछार करना नहीं भूले. वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दिग्‍गज नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मैदान में उतारा. उन्‍होंने राहुल गांधी के सवालों का न केवल जवाब दिया, बल्कि कई गंभीर सवाल भी उठा दिए.

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित वोट अधिकार रैली में राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब थामे मंच पर पहुंचे. इस दौरान वहां कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. इस मौके राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने संविधान की रक्षा की है. इसकी नींव ONE MAN ONE VOTE है. हर हिंदुस्तानी नागरिक को ये संविधान एक वोट का हक देता है. भारत की संस्थाओं को खत्म कर पिछले चुनाव में मोदी सरकार ने इसपर हमला किया. लोकसभा चुनाव हुआ और फिर महाराष्ट्र चुनाव होता है. लोकसभा में हमारा गठबंधन चुनाव को जीतता है और फिर चार महीने बाद बीजेपी महाराष्ट्र में विधानसभा जीतती है. आश्चर्यजनक नतीजा था. एक करोड़ नए लोगों ने वोट डाला था. जहां पर भी ये नए वोटर आए, वहां बीजेपी चुनाव जीती.

चुनाव आयोग पर आरोप

राहुल गांधी ने इस मौके पर चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘फिर हमने सवाल पूछने शुरू किए. क्‍या हम सचमुच में ये सीटें हार गए. चुनाव आयोग से सॉफ्ट कॉपी मांगी, लेकिन उन्‍होंने नहीं दी. चुनाव आयोग से हमने वीडियोग्राफी का रिकॉर्ड मांगा, उन्‍होंने नहीं दी और फिर नियम ही बदल दिया. हमने अपना एनालिसिस शुरू कर दिया. हमने सेंट परसेंट साबित किया की चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर आपसे कर्नाटक चुराई है.’ बता दें कि राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग और सरकार पर हमलावर हैं.

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ भूपेंद्र यादव को उतार दिया्. बीजेपी के दिग्‍गज नेता और केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘क्या देश की संवैधानिक संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए ऐसी भाषा नेता प्रतिपक्ष को शोभा देती है? सुप्रीम कोर्ट को ऊंचा नीचे बोलने में कांग्रेस के नेता पीछे नहीं रहते हैं. देश की आर्मी, संसद, चुनाव आयोग ऐसी संस्थाएं हैं जो ऑटोनोमस हैं. ये सब एक प्रोसेस को फॉलो करती हैं. संविधान का पालन करने वाले का कर्त्तव्य है कि ऐसी संस्थाओं के कर्मचारियों को धमकाने की भाषा में कुछ न कहें.’

राहुल को भूपेंद्र यादव का जवाब

भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में जहां वोट बढे वहां कांग्रेस और इनके सहयोगी जीते. राहुल गांधी की थ्योरी रिजल्ट से बेबुनियाद हो जाती है. शुरुआती डाटा ही गलत है उनका. देखना चाहिए की एक प्रतिपक्ष की पार्टी लगातार कैसे एक झूठ का काम कर रही है. देश में झूठ से काम नहीं चलना चाहिए. यह जो मोडस ऑपरेंडी है कि बोलो और भाग जाओ यह भी गलत है संसद को न चलने दो और चर्चा मत करो…ये सब ठीक नहीं है.’

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 08, 2025, 12:58 IST

homenation

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने भूपेंद यादव को उतारा

Read Full Article at Source