लालू-मीसा की 'हां' और तेजस्वी यादव की 'ना' के बीच 'बिग प्लान' पर चल पड़ा NDA!

13 hours ago

Last Updated:January 14, 2025, 14:16 IST

Bihar Politics News: मकर संक्रांति के अवसर पर एनडीए के नेताओं ने एकजुटता का परिचय दिया और एकसाथ दही चूड़ा का स्वाद लेकर दावा किया कि नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. विपक्ष दही-चूड़ा का स्वाद खट्टा करने की कितनी भी कोशिश कर ले,...और पढ़ें

हाइलाइट्स

मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा खाकर एनडीए नेताओं के निकले मीठे बोल! JDU, BJP, LJP, HAM के प्रदेश अध्यक्षों ने एक सुर में कहा-2025 फिर से नीतीश.

पटना. मकर संक्रांति पर बिहार में लगभग तमाम सियासी दलों ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. ऐसा ही आयोजन जेडीयू दफ्तर में एनडीए के तमाम प्रदेश अध्यक्षों को बुलाकर किया गया था. भोज के पहले एनडीए के जितने भी घटक दल थे उनके प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू कार्यालय में मौजूद थे. इस क्रम में खरमास के बाद 15 जनवरी से वाल्मीकिनगर से एनडीए के संयुक्त अभियान का श्रीगणेश करने के पहले पत्रकार वार्ता कर ये संदेश देने की कोशिश करते दिखे कि ना सिर्फ एनडीए एकजुट है, बल्कि एनडीए 2025 में फिर से सत्ता में लौटने की पूरी तैयारी कर रहा है.

प्रेस वार्ता में सबसे पहले के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और 2025 में एनडीए शानदार जीत हासिल करेगा और फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि NDA के द्वितीय चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन 27 जनवरी से होगा. इसके तहत 27 जनवरी को भोजपुर आरा से शुरुआत, 28 को बक्सर, 29 को कैमूर, 30  को रोहतास, 31 को औरंगाबाद, 1 फरवरी को गया में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.

सभी जिलों की समस्याओं का निवारण कर रहे सीएम
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, खरमास के बाद् 15 से प्रथम चरण शुरु हो रहा है. हमारे प्रवक्ता जब जिलों मे गए हैं तो कार्यकर्ता उत्साहित हैं. आने वाले 2025 के लिए सब तैयार हैं कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार आगे बढ़ रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. नीतीश कुमार प्रगति यात्रा मे सभी जिलों मे लोगों की समस्या का निवारण कर रहे हैं. जिलों की घोषणा को कैबिनेट से पास करा रहे हैं. हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं और आने वाले समय मे तीसरे चरण की घोषणा होगी.

नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य
इस प्रेस वार्ता में चिराग पासवान वाली लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, पहले चरण की घोषणा हो चुकी है और अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है. सभी दल के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक तैयार हैं जो हमलोगों का संकल्प है. 2025 में लक्ष्य को पूरा करेंगे. सब लोग मिलकर अभी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2025 के लिए मुख्यमंत्री बनाना लक्ष्य है, उसे पूरा करना है.

एनडीए में भारी उत्साह, अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.  2025 में एनडीए की सरकार बनेगी. दूसरे और तीसरे चरण में कार्यकर्ताओ का सम्मेलन होगा. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे ये लक्ष्य रखा गया है. एनडीए अपने लक्ष्य को पूरा करेगा. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि एनडीए की तैयारी हो रही है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लक्ष्य को हासिल किया जायेगा.

First Published :

January 14, 2025, 14:16 IST

homebihar

लालू-मीसा की 'हां' और तेजस्वी यादव की 'ना' के बीच 'बिग प्लान' पर चल पड़ा NDA!

Read Full Article at Source