लालू यादव किसी लायक नहीं, मंत्री गिरिराज सिंह बोले- पॉलिटिकल नौटंकी कर रहे

1 month ago

नई दिल्‍ली. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि जब आरजेडी और लालू यादव किसी लायक नहीं है, कुछ नहीं कर सकते हैं तब इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं. जब कांग्रेस के गोद में थे, तब लालू यादव अपने को किंग मेकर कहते थे; उस समय विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया? उस वक्त भी नीतियां थीं, उस समय भी यही जवाब आता था जो अभी आया है. उन्‍होंने कहा कि लालू यादव अभी पॉलिटिकल नौटंकी कर रहे हैं. दरअसल लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है. वह बिहार में नहीं है. बता दें, बीते कई सालों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठती रही है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू एक समय पावर में थे उस समय वे बिहार के लिए कुछ कर सकते थे, लेकिन तब उन्‍होंने कुछ नहीं किया और अब बयानबाजी कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि आज जब किसी लायक नहीं है तो अंग्रेजी पढ़ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उन्‍होंने डंके की चोट पर कहा कि बिहार के विकास के बगैर पूर्वांचल का विकास नहीं होगा. 2015 में सवा लाख करोड़ का पैकेज बिहार के लिए घोषित किया और लगभग 2 लाख करोड़ का बिहार में विकास हुआ है. बिहार में विकास के लिए कुबेर की तरह धन की कमी नहीं होगी. कांग्रेस का जमाना नहीं है; किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव जब कांग्रेस की गोद में खेल रहे थे तो क्यों नहीं इस्तीफा करवाया ? आज इस्‍तीफा मांग रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले तक क्‍या कर रहे थे. ये किसको बुड़बक बनाना चाहते हैं. उन्‍होंने पूछा कि बिहार के लोग मूर्ख हैं क्या? वहीं, आरएसएस के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारी भाग ले पाएंगे इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आरएसएस का मतलब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. जब देश में आपदा आती है तब स्वयंसेवक खड़ा होता है. लोगों की सेवा करने में स्‍वयंसेवक तत्‍पर रहते हैं. इतिहास के पन्नों में देखें तो 1971 में जब इंडिया पाकिस्तान का युद्ध हो रहा था तब स्वयंसेवक सिविल पुलिस का काम किया.

ओवैसी और कांग्रेस के बयान पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना 
ओवैसी और कांग्रेस के बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और ओवैसी यह वही लोग हैं जो जिन्ना के साथ खड़े हुए हैं. जिन्ना का जिन्न साथ में ले रहे हैं इनको तो राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय संस्कृति राष्ट्रीय धरोहर यह समझ के बाहर है. समझ आएगा नहीं, कई जन्म लेना होगा.

Tags: Bihar News Live, Bihar news today, Bihar politics, Giriraj singh, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav News

FIRST PUBLISHED :

July 22, 2024, 20:25 IST

Read Full Article at Source