दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 28 अप्रैल से दिल्ली के 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस योजना से दिल्ली के सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा. इनकी संख्या करीब 68 हजार बताई जा रही है.
यह कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) का हिस्सा है, जिसके तहत 70+ उम्र के सभी नागरिक, चाहे उनकी आय कितनी भी हो, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्डधारकों को प्राथमिकता दी जाएगी. आइए, इस योजना से जुड़े सवालों और जवाबों के जरिए जानते हैं पूरी जानकारी.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड से जुड़े सवाल और जवाब
1. आयुष्मान वय वंदना कार्ड क्या है?
यह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) के तहत 2024 में शुरू की गई एक विशेष योजना है. इसके जरिए 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक देश के किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए सालाना आय की कोई शर्त नहीं है. देश में करीब 6 करोड़ ऐसे बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
2. दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत कब हुई?
दिल्ली में इस कार्ड का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा की. दिल्ली में करीब 68 हजार वरिष्ठ नागरिक इस योजना के पात्र हैं. सबसे पहले अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्डधारकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
3. आयुष्मान वय वंदना कार्ड के क्या फायदे हैं?
70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज.
आय की कोई सीमा नहीं—चाहे सरकारी नौकरी से रिटायर हों या कारोबारी.
अगर पहले से आयुष्मान कार्ड है, तो वय वंदना कार्ड के जरिए अतिरिक्त 5 लाख का कवर.
देश के किसी भी अस्पताल में इलाज की सुविधा.
4. इस कार्ड के लिए पात्रता क्या है?
देश का कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है, इस कार्ड के लिए पात्र है. उम्र की गणना आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर होगी.
5. कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?
आधार कार्ड: इसमें दर्ज जन्म तिथि के आधार पर पात्रता तय होगी.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर: OTP के लिए जरूरी.
इसके अलावा किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
6. आयुष्मान वय वंदना कार्ड कैसे बनवाएं?
आप इसे ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए बनवा सकते हैं.
पोर्टल से प्रक्रिया:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएँ. मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर OTP से लॉगिन करें.
चरण 2: ‘CLICK HERE TO ENROLL’ पर क्लिक करें. आधार नंबर और कैप्चा डालें. e-KYC के लिए आधार OTP, फिंगरप्रिंट, या IRIS स्कैन चुनें.
चरण 3: e-KYC पूरी करें. अन्य हेल्थ योजना में शामिल हैं या नहीं, यह बताएँ.
चरण 4: फोटो खींचें, मोबाइल नंबर, श्रेणी (SC/ST/General), पिन कोड, जिला आदि डालें.
चरण 5: परिवार के सदस्यों की जानकारी भरें और सबमिट करें. 15-20 मिनट बाद कार्ड डाउनलोड करें.
मोबाइल ऐप से प्रक्रिया:
चरण 1: आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें. Beneficiary के तौर पर लॉगिन करें.
चरण 2: ‘Enrollment of 70 years or more’ पर क्लिक करें. आधार नंबर डालें और e-KYC करें (आधार OTP, फिंगर स्कैन, IRIS स्कैन, या फेस ऑथेंटिकेशन).
चरण 3: पोर्टल की तरह ही बाकी चरण (फोटो, डिटेल्स, सबमिट) फॉलो करें.
7. आयुष्मान वय वंदना कार्ड से इलाज के लिए अस्पताल कैसे ढूंढें?
वेबसाइट: https://pmjay.gov.in/ पर जाएँ.
PMJAY for 70+ टैब में List of Empanelled Hospitals पर क्लिक करें.
पिन कोड, जिला, या अस्पताल का नाम डालकर सर्च करें.
8. अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर क्या है?
वरिष्ठ नागरिक 1800-11-0770 या 14555 पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन पर सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा.
9. क्या वय वंदना कार्ड अलग से जारी होगा?
हां, अगर आपके पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, तो भी 70+ उम्र के लिए अलग वय वंदना कार्ड जारी होगा. इसके तहत मिलने वाला 5 लाख का कवर भी अलग होगा.
10. क्या परिवार को अतिरिक्त कवरेज मिलेगा?
नहीं, वय वंदना कार्ड का 5 लाख का अतिरिक्त कवर केवल 70+ उम्र के सदस्यों के लिए है. परिवार के अन्य सदस्यों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का कवर ही मिलेगा.
दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा कदम है. यह योजना उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी, चाहे उनकी आय कितनी भी हो. रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया और हेल्पलाइन की सुविधा इसे सभी के लिए सुलभ बनाती है. अगर आप या आपके परिवार में कोई 70+ उम्र का है, तो जल्द से जल्द इस कार्ड के लिए आवेदन करें और 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठाएं.