केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दे पर गंभीरता से कदम बढ़ा रही है. ये दोनों ही मुद्दे मोदी 3.0 सरकार के प्रमुख एजेंडे में शामिल हैं. माना जा रहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल संसद के शीतकालीन सत्र में रखा जा सकता है. उधर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी चर्चा और मंथन का दौर जारी है. इन दोनों मुद्दों पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपनी राय रखी है.
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में वन नेशन-वन इलेक्शन की जमकर वकालत की. उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश के विकास में बाधा तो पहुंचती ही है, साथ ही नेताओं और अफसरों का ध्यान भी बंटता है. वेंकैया नायडू ने कहा कि इसका राजनीतिक विरोध का कोई मतलब नहीं है.
पूर्व राष्ट्रपति ने इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा कि ये सभी धर्मों के लिए सही है. नायडू के मुताबिक यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कोई सार्थक बहस नहीं हो रही रही है. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गंभीरता से चर्चा करके इसे जल्द लागू किया जाए.
Tags: Uniform Civil Code, Venkaiah Naidu
FIRST PUBLISHED :
October 16, 2024, 20:44 IST