दोस्त से पैसों की लड़ाई दे दी देशभर को टेंशन, सरकार तक को बुलानी पड़ी मीटिंग

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

दोस्त से पैसों की लड़ाई दे दी देशभर को टेंशन, सरकार तक को बुलानी पड़ी मीटिंग, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्लेन में बम होने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.प्लेन में बम होने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.

प्लेन में बम होने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है, जिसने 14 अक्टूबर को 4 फ्लाइट में बम होने की झूठी खबर दी थी. इसमें से 3 इंटरनेशनल फ्लाइट थी. इस अफवाह के कारण विमान में सवार लोगों सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों की टेंशन बढ़ गई है. इस कारण से 2 फ्लाइट में देरी हुईं थी, जबकि 1 फ्लाइट को कैंसल करना पड़ा था.

पुलिस जांच में पता चला है कि नाबालिग आरोपी का अपने एक दोस्त से पैसे को लेकर झगड़ा चल रहा था, इसलिए वह उसे फंसाना चाहता था. ऐसे में उसने अपने उस दोस्त के नाम से ट्विटर हैंडल बनाया और फिर विमानों में बम होने का मैसेजे पोस्ट किया.

बता दें कि पिछले दो दिनों में विदेश के लिए उड़ान भरने वाले कुछ विमानों सहित लगभग एक दर्जन भारतीय विमानों को बम की धमकी मिली है. इस वजह से विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

उधर बुधवार को भी बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की एक फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद 180 से अधिक लोगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा. हालांकि जांच पड़ताल पर विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

Tags: Bomb Blast, Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

October 16, 2024, 18:12 IST

Read Full Article at Source