हाइलाइट्स
रोहतास जिला के डेहरी में टीचर की काली करतूत आई सामने. तीन से पांच साल की मासूम बच्चियों से बैड टच का लगा आरोप. रोहतास के एसपी रोशन कुमार खुत कर रहे आरोपों की जांच.
सासाराम. रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से एक टीचर की काली करतूत का मामला सामने आया है. यहां के तिलौथू के मध्य विद्यालय सनौरा में एक शिक्षक द्वारा छोटे-छोटे छात्राओं के साथ ‘बैड – टच’ और आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि स्कूल के अंग्रेजी टीचर इश्तियाक अहमद पर कुछ बच्चियों ने बैड टच करने और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए परिजनों से शिकायत की थी. इसके बाद बच्चियों के परिजन विद्यालय पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
रोहतास एसपी रोशन कुमार ने इस संबंध में बताया कि वह इस पूरे मामले की खुद जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी शिक्षक इश्तियाक अहमद को रोहतास पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. रोहतास एसपी ने कहा है कि मामले में विद्यालय का स्थानीय राजनीति भी संभव हो सकती है. विद्यालय के शिक्षकों के आपसी विवाद तथा ग्रामीण और शिक्षकों के बीच भी कुछ बातें सामने आ रही है. इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर विद्यालय के शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच पुराने विवाद की भी जांच की जा रही है. कहीं से कोई अगर दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होगी. इधर, अभिभावकों का कहना है कि कक्षा दो-तीन तथा चार क्लास में पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियों के साथ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किए जाने की शिकायत मिली है. आई लव यू और किस (चुम्मा) देने की बात कहते हुए साथ ही ‘बैड टच’ से संबंधित शिकायत भी बच्चियां कर रही हैं. बच्चियों ने भी मीडिया के सामने बताया कि टीचर कहते हैं कि अगर किस दोगी तो नहीं मारेंगे.
वहीं, प्रधानाध्यापक सुनील सोनी का कहना है कि उनके विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक का आयोजन किया जाता है. इस बैठक में भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई और अचानक यह बात सामने आई है. इसके बाद उन्होंने अपने वरीय अधिकारी और पुलिस को भी खुद सूचित किया है. इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, Minor girl assault, Sasaram news, Sasaram police
FIRST PUBLISHED :
October 16, 2024, 18:13 IST