उत्तराखंड TET की परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, 29 शहरों में होगा एग्जाम सेंटर

1 month ago

UTET 2024 Exam: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) 24 अक्टूबर को राज्य भर में U-TET परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके लिए 29 शहरों में 131 केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. U-TET प्रथम पेपर सुबह 10:00 से 12:30 तक और U-TET द्वितीय पेपर दोपहर 2:00 से 4:30 तक होगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे यूटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.

प्रदेश के 29 शहरों में 131 केंद्र बनाए गए
U-TET परीक्षा का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राज्य के 29 शहरों में कुल 131 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियों के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) और नोडल अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में बोर्ड ने सभी अधिकारियों को परीक्षा के संचालन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से और बिना किसी बाधा के संपन्न कराई जा सके.

सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष जोर
परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है, और सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इस बार परीक्षा के आयोजन को लेकर बोर्ड की ओर से खास एहतियात बरती जा रही है, ताकि उम्मीदवारों को किसी तरह की असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें…
CAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलता है एडमिशन, जानें फीस से लेकर तमाम डिटेल
CA बनकर ONGC में की नौकरी, चौथे प्रयास में क्रैक किया UPSC, अब ED में हैं इस अहम पद पर

Tags: Entrance exams, Uttarakhand Board

FIRST PUBLISHED :

October 16, 2024, 16:24 IST

Read Full Article at Source