Last Updated:April 29, 2025, 12:22 IST
Bride abduction: इंदापुर रोड पर फिल्मी स्टाइल में दुल्हन के अपहरण की कोशिश बारातियों की सतर्कता से नाकाम रही. इस दौरान एक बाइक सवार पंडित की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र के खुलताबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ घर लौट रहा था, तभी इंदापुर रोड पर एक फिल्मी स्टाइल में अपहरण की कोशिश हुई. इस सनसनीखेज घटना की साजिश पहले से रची गई थी, लेकिन बारातियों की सतर्कता ने इसे सफल नहीं होने दिया. हालांकि, इस हंगामे में एक बाइक सवार पंडित की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुल्हन को जबरन ले जाने की कोशिश
दूल्हा पिशोर से शादी की रस्में पूरी करके बाजारसावंगी लौट रहा था. रास्ते में जय भवानी मंगल कार्यालय के पास एक सफेद रंग की कार ने दूल्हे की कार को टक्कर मारी और गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद उस कार में सवार बदमाशों ने अचानक दुल्हन को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की. उनका इरादा दुल्हन का अपहरण करना था. वे मारपीट पर उतर आए और बारातियों से गाली-गलौज कर उन्हें धमकाने लगे.
तेज रफ्तार में आई गाड़ी ने छीनी जान
जब ये सारा हंगामा चल रहा था, तभी अपहरणकर्ताओं की सफेद कार ने वहां से गुजर रहे पंडित केरुबा भालेराव की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. पंडित जी उस समय इंदापुर के साप्ताहिक बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे. इस टक्कर में उन्हें गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके अलावा तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
प्रेम प्रसंग बना अपराध की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बिलदा गांव का रहने वाला आकाश मटे कन्नड़ तालुका के लिम्बाची चिंचोली गांव की एक युवती से पिछले चार सालों से प्रेम करता था. जब उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से हो रही है, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई. 25 अप्रैल को वह फिल्मी स्टाइल में उसे उठाने आया, लेकिन बारातियों की सूझबूझ ने उसका सारा खेल बिगाड़ दिया.
चार आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
घटना के बाद खुलताबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. आकाश मटे, ज्ञानेश्वर मटे, इजाज अयूब शाह, कासिफ आसिफ खान, रोहित बालू भालेराव और विनोद कसारे के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इनमें से चार लोगों को, जिनमें एक गांव का उपसरपंच भी शामिल है, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. पूरे मामले की जांच पुलिस निरीक्षक धनंजय फराटे के नेतृत्व में की जा रही है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 29, 2025, 12:22 IST