Last Updated:May 17, 2025, 21:31 IST
श्रीनगर पुलिस ने आतंकवादियों के 23 सहयोगियों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पुंछ, उधमपुर और जम्मू की जेलों में रखा गया है.

कश्मीर में पिछले 3 हफ्तों में 23 कट्टरपंथियों को अरेस्ट किया गया है. (Image:AI)
हाइलाइट्स
श्रीनगर में 23 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार किए गए.आरोपियों को पुंछ, उधमपुर और जम्मू की जेलों में रखा गया है.श्रीनगर पुलिस ने पीएसए के तहत मामला दर्ज किया.श्रीनगर. जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में आतंकवादियों के 23 सहयोगियों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पुंछ, उधमपुर के जिला कारागार और जम्मू की कोट भलवाल जेल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई में श्रीनगर पुलिस ने विध्वंसक गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के 23 सहयोगियों और सार्वजनिक अशांति में शामिल बदमाशों के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है.’
श्रीनगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ तैयार किए गए दस्तावेज के आधार पर श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से औपचारिक रूप से हिरासत का आदेश मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
1.साकिब शफी वानी पुत्र मोहम्मद शफी वानी, निवासी बागी सुंदर बाला छत्ताबल, श्रीनगर
2.वलीद ऐजाज शेख उर्फ वलीद पुत्र ऐजाज अहमद शेख, निवासी न्यू कॉलोनी, बटमालू
3.हाशिम फारूक मीर पुत्र फारूक अहमद मीर, निवासी इखराजपोरा राजबाग, श्रीनगर
4.सय्यर अहमद शेख उर्फ साहिल पुत्र बिलाल अहमद शेख, निवासी न्यू कॉलोनी बटमालू
5.तौसीफ अहमद खान पुत्र शौकत अहमद खान, निवासी फिरदौस अबाद बटमालू – लेन नंबर 15
6.शौकत अहमद डार पुत्र गुलाम मोहम्मद डार, निवासी दूहा मोहल्ला निशात, श्रीनगर
7.अली मोहम्मद राठेर उर्फ अली पाकिस्तानी पुत्र गुलाम रसूल राठेर, निवासी मालफूक हजरतबल, श्रीनगर
8.ओवैस फारूक लोन पुत्र फारूक अहमद लोन, निवासी बटगुंड त्राल, वर्तमान पता मैसुमा, श्रीनगर
9.मुसैब अहमद खान पुत्र गुलाम नबी खान, निवासी सेक्टर 07-हमदानिया कॉलोनी बेमिना
10.फेरोज अहमद नजर पुत्र अली मोहम्मद नजर, निवासी चांदीपोरा हारवान, श्रीनगर
11.शबीर अहमद गुलाम पुत्र मोहम्मद सादिक गुलाम, निवासी बागियास, श्रीनगर
12.साजिद शाहनवाज मीर उर्फ पेट्रोल पुत्र शाहनवाज अहमद मीर, निवासी फिरदौस अबाद बटमालू
13.नुमान कयूम गनी पुत्र अब्दुल कयूम गनी, निवासी मेथन चानपोरा, श्रीनगर
14.ओवैस अल्ताफ भट पुत्र मोहम्मद अल्ताफ भट, निवासी पदशाहीबाग, श्रीनगर
15.जुनैद जहूर बांगरू पुत्र जहूर अहमद बांगरू, निवासी मलिक अंगन फतेहकदल, श्रीनगर
16.मुजफ्फर फारूक मीर उर्फ मुजफ्फर पुत्र फारूक अहमद मीर, निवासी डेंजरपोरा, शहजादपोरा कनपोरा, बडगाम
17.उनीब नसीर मीर पुत्र नसीर मीर, निवासी डेंजरपोरा शहजादपोरा कनपोरा, बडगाम
18.इरफान अहमद सीरू उर्फ इरफान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शबान सीरू, निवासी खानखाल सोख्ता नवाकदल, श्रीनगर
19.फहद बशीर सिद्दीकी उर्फ उमर कोचवा पुत्र बशीर अहमद सिद्दीकी, निवासी अकिलमीर खानयार, श्रीनगर
20.जुबैर अहमद लोन पुत्र मंजूर अहमद लोन, निवासी सैदापोरा ईदगाह, श्रीनगर
21.फैजान यासीन शेख पुत्र मोहम्मद यासीन शेख, निवासी काका साहब जमालट्टा
22.इब्राहिम राशिद गनी उर्फ गोपी उर्फ उमर पुत्र अब्दुल राशिद गनी, निवासी मूमिना अबाद लेन 05 बटमालू, श्रीनगर
23.अब्दुल हामिद गनी पुत्र गुलाम कादिर गनी, निवासी न्यू थीड हारवान, श्रीनगर
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Jammu and Kashmir