संसद में मुस्लिम आरक्षण पर जमकर हुआ बवाल, आज जज कैश कांड पर हंगामे के आसार

1 week ago

Live now

Last Updated:March 25, 2025, 10:44 IST

Parliament Budget Session Live Updates: संसद के दोनों सदनों में सोमवार को कर्नाटक के सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. इसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तीखी बहस छिड़ी. वहीं अब आज दिल्ली ...और पढ़ें

संसद में मुस्लिम आरक्षण पर जमकर हुआ बवाल, आज जज कैश कांड पर हंगामे के आसार

संसद में आज फिर हंगामे के आसार हैं.

संसद में सोमवार को मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया. News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के दिए बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस खूब तीखी बहस छिड़ गई. बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर संविधान बदलने की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ट्रेजरी बेंच दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के मुद्दे को उठाने से रोकना चाहती है. इस कारण से संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में खूब हंगामा देखा गया.

खैर, आज एक नया दिन है और संसद में एक नई शुरुआत का मौका. लोकसभा में आज के तय कार्यक्रमों के मुताबिक, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान जवाब देंगी. इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को इस विधेयक की विभिन्न धाराओं को लेकर घेरा था.

वहीं राज्यसभा के एजेंडे में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 शामिल है. इसके अलावा, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर भी चर्चा की संभावना है, जिसे पहले ही लोकसभा में पारित किया जा चुका है. सोमवार को संसद की कार्यवाही लगातार स्थगित होती रही, लेकिन आज दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 25, 2025, 10:44 IST

homenation

संसद में मुस्लिम आरक्षण पर जमकर हुआ बवाल, आज जज कैश कांड पर हंगामे के आसार

Read Full Article at Source