सबसे बढ़िया BTech कोर्स की लिस्ट, डिग्री मिलते ही लाखों की सैलरी वाली Job तय

15 hours ago

Last Updated:January 14, 2025, 13:15 IST

Highest Paying BTech Courses: मैथ स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले लाखों स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए बीटेक कोर्स में एडमिशन लेते हैं. बीते कुछ सालों में इंजीनियरिंग कोर्सेस में काफी बदलाव आया है. अब सिविल और मेकैनिकल से ज्यादा स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े...और पढ़ें

हाइलाइट्स

बीटेक एआई, मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र डिमांड में हैं.साइबर सिक्योरियी और डेटा साइंस फील्ड में बढ़िया रोजगार मिलता है.क्लाउड कंप्यूटिंग और फुल स्टैक डेवलपमेंट भी अच्छे विकल्प हैं.

नई दिल्ली (Highest Paying BTech Courses). देश हो या विदेश, बीटेक सबसे डिमांडिग कोर्सेस में से एक है. बीटेक करने के लिए मैथ स्ट्रीम के साथ 12वीं पास करना जरूरी है. इसके बाद जेईई परीक्षा की कटऑफ लिस्ट में जगह बनाकर भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. बीटेक की कुछ ब्रांचेस की डिग्री आपको शुरुआती पैकेज ही 10-15 लाख रुपये तक आसानी से दिलवा सकती हैं. इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि इन दिनों कौन से बीटेक कोर्स डिमांड में हैं.

टेक्नोलॉजी हर दिन अपडेट हो रही है. करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ ही खुद को भी अप-टु-डेट रखना बहुत जरूरी है (High Paying Engineering Jobs). आप भारत में नौकरी करना चाहें या विदेश में, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइब सिक्योरिटी, डेटा साइंस, एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और फुल स्टैक डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में बीटेक करके अगले कई सालों तक अपनी नौकरी को सिक्योर रख सकते हैं.

Btech in AI & ML: बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
अगले कुछ सालों में दुनिया बहुत तेजी से बदलने वाली है. मेडिकल ट्रीटमेंट से लेकर ज्यादातर कामों के लिए फुली ऑटोमेटेड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाने लगेगा. हो सकता है कि स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए भी इस तरह के सिस्टम इस्तेमाल किए जाने लगें. ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में बीटेक करके नौकरी और करियर को लंबे समय तक सिक्योर रखा जा सकता है. एआई और एमएल इंजीनियर की शुरुआती सैलरी ही 10 लाख रुपये सालाना के करीब होती है (AI Engineer Salary).

Btech in Data Science and Analytics: बीटेक इन डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स
बिजनेस चाहे स्मॉल स्केल हो या लार्ज स्केल, उसकी ग्रोथ के लिए डेटा साइंस की बहुत जरूरत होती है. डेटा साइंस और एनालिटिक्स में बीटेक करके 9 लाख रुपये तक का शुरुआती पैकेज आसानी से हासिल कर सकते हैं (Data Scientist Salary). डेटा साइंस स्किल्स में भी वक्त के साथ बदलाव आता रहता है. इससे प्रोडक्ट की परफॉर्मेंस को सुधारना आसान हो जाता है. डेटा साइंस और एनालिटिक्स में बीटेक करके कंपनी के लिए स्ट्रैटेजी बनाना सीख सकते हैं.

BTech in Cybersecurity: बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी
बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में 4 साल का ग्रेजुएट लेवल का कोर्स है. साइबर सिक्योरिटी बीटेक कोर्स में कंप्यूटर नेटवर्क और सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी स्किल्स सिखाई जाती हैं. इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को साइबर सुरक्षा से जुड़े कई विषयों का ज्ञान मिलता है. इन दिनों साइबर अटैक्स और डिजिटल स्कैम्स के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में यह कोर्स अगले कई सालों तक डिमांड में रहेगा. साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर का शुरुआती पैकेज 10-15 लाख रुपये सालाना होता है.

BTech in Cloud Computing: बीटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग
बीटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (सीएसई) में 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है. इस बीटेक कोर्स में क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ी टेक्नीक्स और टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है. बीटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स की डिग्री लेकर सालाना 7-10 लाख रुपये पैकेज वाली शुरुआती नौकरी हासिल की जा सकती है (Cloud Computer Engineer Salary). इसमें अनुभव के साथ आपका पैकेज 15-25 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकता है.

BTech in Full Stack Development: बीटेक इन फुल स्टैक डेवलपमेंट
बीटेक इन फुल स्टैक डेवलपमेंट, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग का ही अपडेटेड कोर्स है. इस बीटेक कोर्स में फुल स्टैक डेवलपमेंट से जुड़ी नॉलेज और स्किल्स सिखाई जाती हैं. बीटेक इन फुल स्टैक डेवलपमेंट कोर्स में कंप्यूटर साइंस के प्रोग्रामिंग, डेटाबेस और एल्गोरिदम जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. फुल स्टैक डेवलपमेंट इंजीनियर की फ्रेशर के तौर पर भी 10 लाख तक सैलरी होती है. वहीं, 5-8 साल तक के अनुभव वाले इंजीनियर 24 लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं.

First Published :

January 14, 2025, 13:15 IST

homecareer

सबसे बढ़िया BTech कोर्स की लिस्ट, डिग्री मिलते ही लाखों की सैलरी वाली Job तय

Read Full Article at Source