ससुर से लेना था बहू को बदला, नाबालिग बेटी को ही हथियार बना लिया, फर्जी POCSO..

1 week ago

Last Updated:August 14, 2025, 15:53 IST

Fake POCSO Case: चेन्नई में महिला ने अपने ससुर पर बेटी से यौन शोषण का झूठा आरोप लगाया था. पुलिस जांच हुई तो पता चला बदला लेने के लिए महिला ने झूठा पोक्सो केस दर्ज करवाया.

ससुर से लेना था बहू को बदला, नाबालिग बेटी को ही हथियार बना लिया, फर्जी POCSO..तमिलनाडु में महिला ने ससुर पर झूठा पोक्सो केस किया.

चेन्नई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को सख्त चेतावनी जारी करने पर मजबूर कर दिया. बच्चों की सुरक्षा के लिए बने POCSO कानून का गलत इस्तेमाल करने वालों को अब भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पुलिस का कहना है कि अगर कोई झूठा मामला दर्ज कराता है, तो उसके खिलाफ उसी कानून के तहत केस चलेगा और जेल भी हो सकती है.

कैसे शुरू हुआ पूरा मामला
यह कहानी चेन्नई के रोयापेट्टा पुलिस रेंज से शुरू होती है. यहां अखिल महिला पुलिस स्टेशन में एक महिला आई और उसने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बेटी का यौन शोषण हो रहा है, और ये काम कोई और नहीं बल्कि उसका अपना ससुर कर रहा है. मामला बेहद गंभीर था, इसलिए पुलिस ने बिना देर किए शिकायत दर्ज की और जांच में जुट गई.

पुलिस की जांच में निकला चौंकाने वाला सच
पुलिस टीम ने जब पूरे मामले की तहकीकात की, तो जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, महिला ने जो आरोप लगाए थे, वे पूरी तरह से झूठे थे. ये मामला बच्चों की सुरक्षा से कम और परिवार के अंदरूनी झगड़े से ज्यादा जुड़ा हुआ निकला.

घर का झगड़ा पहुंचा थाने तक
जांच में पता चला कि महिला का पति अच्छी पढ़ाई कर चुका थाउसके पास एम.ई. (मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग) की डिग्री थी. लेकिन डिग्री के बावजूद वह घर पर ही बेरोजगार बैठा रहता था. यह बात उसके पिता को खलती थी, और वे समय-समय पर बेटे को डांटते रहते थे.

बदले की साजिश
बार-बार डांटे जाने से नाराज़ बेटे ने अपने पिता से बदला लेने का प्लान बनाया. उसने अपनी पत्नी से कहा कि पुलिस में जाकर शिकायत करो कि पिता (यानि उसके ससुर) उनकी बेटी के साथ गलत हरकत कर रहे हैं. पत्नी ने दबाव में आकर वही किया जो पति ने कहा, और थाने में जाकर ससुर पर गंभीर आरोप लगा दिए.

पुलिस का कड़ा रुख
जैसे ही पुलिस को असली सच पता चला, उन्होंने तुरंत महिला के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का केस कर दिया. पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि POCSO कानून बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है. इसका मकसद है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले और बच्चे सुरक्षित रहें. लेकिन अगर कोई इस कानून का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेगा, तो उसे भी सख्त सजा दी जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

August 14, 2025, 15:53 IST

homenation

ससुर से लेना था बहू को बदला, नाबालिग बेटी को ही हथियार बना लिया, फर्जी POCSO..

Read Full Article at Source