Last Updated:April 29, 2025, 15:59 IST
Pahalgam Terrorist Attack Update: कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की 'गायब' वाली तस्वीर पोस्ट की, जिससे विवाद हुआ. बीजेपी ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि यह राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचा सकता है.

पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर विवाद हो गया. (File Photo)
Pahalgam Terrorist Attack Update: पीएम नरेंद्र मोदी के नाम और तस्वीर के बिना कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक ऐसा पास्ट डाल किया, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया. पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कांग्रेस के पोस्ट में लिखा गया है जिम्मेदारी से गायब. पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में पीएम मोदी के ड्रेसिंग सेंस वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसका सिर नहीं है. जिसे लेकर अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया गया है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कांग्रेस की सिर तन से जुदा वाली सोच को दर्शाता है.
बीजेपी नेता गौरव मालवीय ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी पहलगाम नरसंहार को लेकर अपनी जिम्मेदारी से गायब नहीं है, बल्कि वो पाकिस्तान से बदला लेने के लिए प्लानिंग में लगे हुए हैं. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने इस संवेदनशील समय में देश की एकजुटता को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही रद्द कर भारत लौटने का फैसला किया. दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्हें विदेश सचिव ने घटना की जानकारी दी. उसी दिन, पीएम ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी-वाघा सीमा बंद करना शामिल हैं. इतना ही नहीं सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने पार्टी नेताओं को पहलगाम हमले पर अनुचित बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी. इसके कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से पीएम की ‘गायब’ वाली तस्वीर पोस्ट की गई. बीजेपी ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स इस तस्वीर का इस्तेमाल भारत के खिलाफ प्रचार के लिए कर रहे हैं. कांग्रेस अब पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है, लेकिन बीजेपी का कहना है कि 2019 के बालाकोट हमले की तरह, कांग्रेस ने एक बार फिर गलत समय पर गलत मुद्दा उठाकर अपनी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है. यह विवाद राष्ट्रीय एकता के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
First Published :
April 29, 2025, 15:59 IST