Last Updated:August 08, 2025, 10:29 IST
आधुनिक युद्ध में साइबरस्पेस और एम्फीबियस अभियान बेहद जटिल होते हैं, जिनमें संयुक्त योजना और सटीक क्रियान्वयन की ज़रूरत होती है. नई तकनीकों के कारण युद्धक्षेत्र अधिक पारदर्शी हो गया है और दूर से वार करने की क्षम...और पढ़ें

नई दिल्ली: भारत की संयुक्त सैन्य क्षमता को और मज़बूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और रक्षा मामलों के सचिव जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को संयुक्त साइबरस्पेस ऑपरेशन डॉक्ट्रिन और संयुक्त एम्फीबियस ऑपरेशन्स डॉक्ट्रिन के डिक्लासिफाइड संस्करण जारी किए. यह ऐलान नई दिल्ली में हुई चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी की बैठक के दौरान किया गया.
इन डॉक्ट्रिन को सार्वजनिक करने का मकसद है कि तीनों सेनाओं के संयुक्त युद्ध संचालन की सोच और रणनीतियां अधिक व्यापक रूप से सामने आएं, ताकि इन तक नीति-निर्माताओं, सैन्य योजनाकारों और अन्य हितधारकों की आसान पहुंच हो सके.
Source: Ministry of Defence
साइबरस्पेस ऑपरेशन डॉक्ट्रिन
यह डॉक्ट्रिन राष्ट्रीय साइबरस्पेस हितों की रक्षा के लिए एक एकीकृत रणनीति तय करती है. इसमें आक्रामक और रक्षात्मक—दोनों तरह की साइबर क्षमताओं को शामिल किया गया है, ताकि थलसेना, नौसेना और वायुसेना पूरी तरह समन्वित होकर काम कर सकें. इसमें ख़तरों को ध्यान में रखकर योजना बनाना, साइबर सुरक्षा में मज़बूती लाना, रियल-टाइम इंटेलिजेंस का समावेश और संयुक्त साइबर क्षमताओं के विकास पर विशेष ज़ोर दिया गया है.
एम्फीबियस अभियान डॉक्ट्रिन
यह डॉक्ट्रिन समुद्र, वायु और ज़मीन—तीनों क्षेत्रों की सेनाओं को मिलाकर तटीय क्षेत्रों में अभियान चलाने की रूपरेखा देती है। एम्फीबियस अभियान सेना के सबसे जटिल अभियानों में गिने जाते हैं, जिनमें बेहद सटीक संयुक्त योजना और बारीकी से निष्पादन की आवश्यकता होती है. आधुनिक युद्ध में तकनीकी प्रगति ने युद्धभूमि को अधिक पारदर्शी बना दिया है और दुश्मन पर दूर से हमला करने की क्षमता बढ़ा दी है, जिससे बड़े पैमाने पर एम्फीबियस अभियान और भी चुनौतीपूर्ण हो गए हैं.
भविष्य की दिशा
सीडीएस जनरल चौहान ने इसके साथ ही कई अन्य समकालीन और विशेष सैन्य क्षेत्रों में भी नए डॉक्ट्रिन और गाइडलाइन तैयार करने की पहल की है. इनमें मिलिट्री स्पेस ऑपरेशन, स्पेशल फोर्सेज ऑपरेशन, एयरबोर्न/हेलिबोर्न ऑपरेशन, इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स और मल्टी-डोमेन ऑपरेशन शामिल हैं. इन सभी डॉक्ट्रिन का उद्देश्य है सभी नीति-निर्माताओं को एक समान और स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करना, ताकि संयुक्त सैन्य अभियानों की योजना और क्रियान्वयन अधिक प्रभावी, तेज़ और सुचारू हो सके.
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...
और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
August 08, 2025, 10:29 IST