Last Updated:March 25, 2025, 11:29 IST
Patna Crime News: पटना की एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या मामले में उनके करीबी और महिला स्टाफ समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं.पटना पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में सुरभि राज के करीबी का हाथ...और पढ़ें

सुरभि राज हत्याकांड में 5 गिरफ्तार.
हाइलाइट्स
एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज हत्याकांड में 5 गिरफ्तार.पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला स्टाफ और एक करीबी शामिल.पटना पुलिस जल्द करने वाली है सुरभि राज हत्याकांड में बड़ा खुलासा.पटना. एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज हत्याकांड मामले में उनके करीबी और महिला स्टाफ समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सुरभि राज के करीबी का महिला स्टाफ से अफेयर चल रहा था. पटना पुलिस इस मामले में जल्दी ही बड़ा खुलासा कर सकती है. बता दें कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के धुनकी मोड़ के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या 2 दिन पहले अस्पताल के ही चैबर में कर दी गई थी.
बता दें कि सुरभि राज की हत्या अस्पताल में घुसकर की गई थी. बीते शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने चैंबर में ही उन्हें 6 से 7 गोलियां मार दी थी.पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की जांच कर रही है.पुलिस टीम लगातार दो दिन से अस्पताल में तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. बता दें अस्पताल में ही प्राथमिक इलाज के बाद घायल डायरेक्टर सुरभि राज को इलाज के लिए फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
अस्पताल में ही महिला डायरेक्टर की हुई हत्या से सनसनी फैल गई थी. इसके साथ ही कई सवालों को खड़ा कर दिया क्योंकि हत्या होने के दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.पुलिस जब मौके पर पहुंचची तो महिला डायरेक्टर के चैंबर में खून के निशान भी नहीं मिले थे. महिला डायरेक्टर को 6 से 7 गोलियां मारने की बात सामने आई. अस्पताल में महिला डायरेक्टर को 6 से 7 गोलियां मारी गई पर अस्पताल के किसी भी कर्मचारी ने गोलियों की आवाज तक नहीं सुनी.
ऐसे ही कुछ सवाल हैं जो पुलिस को यह सोचने पर मजबूर करती है कि हत्यारे मृतका के करीबी हैं. पुलिस यह भी मान कर चल रही थी कि अस्पताल के कर्मचारियों को घटना की जानकारी थी पर वह पुलिस के डर से कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे थे. पूरे मामले पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने हत्याकांड से जुड़े सभी बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच किए जाने की बात कही थी और आज इस मामले में करीबी के साथ महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
First Published :
March 25, 2025, 11:29 IST