Last Updated:July 29, 2025, 12:33 IST
Una Gang War and Murder: ऊना में राकेश कुमार उर्फ गग्गी जट्ट की हत्या गैंगवार का हिस्सा है. लाडी कूनर और वेंकट गर्ग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हाइलाइट्स
ऊना में गैंगवार में गग्गी जट्ट की हत्या हुई.लाडी कूनर और वेंकट गर्ग ने हत्या की जिम्मेदारी ली.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.ऊना. हिमाचल प्रदेश में समय-समय पर कई हत्याकांड सामने आए हैं, लेकिन इस बार मैदानी ऊना जिला में रविवार को एक ऐसा हत्याकांड सामने आया, जिससे अब देवभूमि भी गैंगवार की रणभूमि बनता दिखाई दे रहा है. हालांकि इस हत्याकांड में मौत के घाट उतारे गए युवक का भी पुलिस के पास अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड दर्ज है. इस हत्याकांड के महज 5 घंटे के बाद ही सोशल मीडिया पर आई एक पोस्ट ने सनसनी फैला दी.
दरअसल, लाडी कूनर नाम के पंजाब के एक गैंगस्टर ने गग्गी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट में हिमाचल प्रदेश की जेल में बंद गैंगस्टर मनी राणा और हरियाणा के नारायणगढ़ के गैंगस्टर वेंकट गर्ग नारायणगढ़ को भी टैग किया गया था. कुछ देर के बाद वेंकट गर्ग के सोशल मीडिया हैंडल से इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अभी कुछ और लोगों को मौत के घाट उतारा जाना बाकी है.
फिर सुबह होते होते ही बब्बी राणा और विचित्र ग्रुप नाम के गैंग्स के भी सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने लगे, जिसमें गग्गी जट्ट की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया गया, गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टों की तरफ से सोशल मीडिया पर खुलकर इस हत्याकांड के बारे में लिखने के बाद साफ जाहिर हो गया है कि ख्वाजा बसाल का यह हत्याकांड एक गैंगवार का हिस्सा था.
क्या है मामला
बीते रविवार को राकेश कुमार उर्फ गग्गी जट्ट की हत्या ने जिलेभर में सनसनी फैला दी है. लेकिन इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे की पृष्ठभूमि पर नजर डाली जाए, तो साफ प्रतीत होता है कि मृतक स्वयं भी पुलिस के रिकॉर्ड में पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और यह हत्याकांड गैंगवार का ही एक हिस्सा प्रतीत हो रहा है. हालांकि घटना के समय मृतक के साथ और भी कई युवा मौजूद थे लेकिन हमलावरों ने केवल मात्र राकेश उर्फ गग्गी को ही टारगेट किया और उसकी गर्दन में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों हमलावरों में से राकेश कुमार उर्फ गग्गी को चार गोलियां मारीं और फिर दुकान के बाहर निकलकर हवा में तीन फायर किए और फरार फरार हो गए. राकेश ऊर्फ गग्गी अपर अरनियाला का रहने वाला था और शराब ठेके पर काम करता था.
गग्गी पर दर्ज थे कई मामले
पुलिस के अनुसार गग्गी जट्ट के खिलाफ ऊना और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी, मारपीट व धमकाने जैसे करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से कुछ की जांच अभी भी लंबित है, जबकि कई मामलों में अदालत में सुनवाई जारी थी. गग्गी का नाम पिछले वर्षों में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए नकली शराब घोटाले से भी जुड़ चुका है. नकली शराब मामले में पुलिस ने कुछ ऐसे लिंक तलाशे थे, जिनमें ऊना जिला से सप्लाई की गई संदिग्ध सामग्री की भूमिका सामने आई थी, जिसके बाद मंडी पुलिस ने गग्गी को गिरफ्तार कर लिया था.
सोशल मीडिया पर दो गैंगस्टर्स ने क्या लिखा?
पुलिस को आशंका है कि गग्गी की हत्या के पीछे आपसी रंजिश और गिरोहबाजी हो सकती है. मृतक की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है, इसलिए यह मामला अब केवल हत्या भर नहीं रहा, बल्कि इसके तार कई अन्य आपराधिक मामलों से भी जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस द्वारा मृतक के पुराने मामलों की भी गहराई से समीक्षा की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसकी आपराधिक गतिविधियों का ही तो यह अंजाम नहीं था. पुलिस ने मृतक के पुराने साथियों और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. अब इस मामले में हत्याकांड की जिम्मेदारी लाडी कूनर और वेंकट गर्ग नारायणगढ़ नाम के गैंगस्टर्स ने ली है. दोनों गैंगस्टर ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया. इन दोनों की इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से ही संबंध रखने वाले गैंगस्टर मनी राणा को भी टैग किया गया है. मनी राणा इन दिनों आपराधिक वारदातों के चलते हिमाचल प्रदेश की जेल में बंद चल रहा है.
क्या कहते हैं एसपी ऊना
सोमवार की सुबह एक अन्य गैंगस्टर बब्बी राणा और विचित्र ग्रुप के हवाले से रोहित चौधरी नामक युवक ने गग्गी जट्ट की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि गग्गी को मौत के घाट उतारने वाले ही नहीं बल्कि उनके हर साथी को मौत के घाट उतार कर सफाया किया जाएगा. इस हत्याकांड के बाद एक के बाद एक सामने आ रहे सोशल मीडिया पोस्ट से यह साबित होता जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश गैंगवार की रणभूमि बनता जा रहा है. एसपी अमित यादव का कहना है कि पुलिस इन सभी संभावनाओं की तलाश में जुटी है हालांकि अभी इस मामले को लेकर कुछ भी पुख्ता नहीं है. पुलिस इस मामले में कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए इसे सुलझाने के लिए प्रयास में लगी है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Una,Una,Himachal Pradesh