होटल में आधी रात को घुसे पुलिस के जवान, फिर कर डाला बड़ा कांड, अब सभी FIR दर्ज

6 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 15:12 IST

Haryana Police News: नारनौल पुलिस ने करीब एक घंटे तक मारपीट और पूछताछ के बाद उसे वापस नीरपुर होटल में छोड़कर आ गए. पैसे और फोन छीनने के आरोप भी लगए हैं.

होटल में आधी रात को घुसे पुलिस के जवान, फिर कर डाला बड़ा कांड, अब सभी FIR दर्ज

महावीर चौक पुलिस चौकी के तीन कर्मचारी गांव नीरपुर के चौक पर एक होटल में घुस गए थे.

नारनौल. हरियाणा के नारनौल में एक होटल के कुक के साथ पुलिस चौकी लाकर मारपीट करना 4 पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. होटल के मालिक और कुक की शिकायत के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, रविवार रात 12 बजे बाद महावीर चौक पुलिस चौकी के तीन कर्मचारी गांव नीरपुर के चौक पर एक होटल में घुस गए थे. इस बीच बाद में ये कुक को पकड़कर महावीर चौकी ले आए और बेरहमी से पिटाई की थी.तीनों पुलिस कर्मियों के अलावा एक सादी वर्दी में भी आदमी आया था. पिटाई करने के बाद पुलिस कर्मी उसे एक गाड़ी में बैठाकर वापस उसके होटल में छोड़ आए थे.

पुलिस कर्मियों के होटल में आने तथा कुक को ले जाने की घटना होटल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. इस बारे में होटल के कुक तथा पंजाब के जालंधर निवासी विक्रम बहादुर भण्डारी ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कुक ने बताया कि वह नीरपुर में होटल मालिक सतेन्द्र यादव के पास लगभग 3 महीने से काम कर रहा है. रविवार रात को वह सो रहा था तो रात को 12 बजे दरवाजा पर ठक ठक हुई और तीन पुलिस मौके पर आए थे. उन्होंने कहा कि अगले कमरे मे कौन हैं, तब उसने बताया कि यह मालिक का कमरा है तथा वह बंद है. इस पर वे उसे गाड़ी में बैठा लाए तथा पीटना शुरू कर दिया. बाद में उसके बाद महाबीर चौकी ले आए और फिर यहां पर भी तीनों ने मारपीट की. एक और व्यक्ति भी वहां पर सादी वर्दी में आया था और उसने भी उसके साथ मारपीट की. करीब एक घंटे तक मारपीट और पूछताछ के बाद उसे वापस नीरपुर होटल में छोड़कर आ गए. पैसे और फोन छीनने के आरोप भी लगए हैं.

Haryana: नारनौल में होटल के कुक के साथ पुलिस चौकी और होटल में मारपीट. 4 पुलिसकर्मियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज.@police_haryana @cmohry pic.twitter.com/EVpWpLTsYO

— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) April 29, 2025


पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से बातचीत करनी चाही तो कैमरे पर कोई भी बोलने के लिए तैयार नही है. डीएसपी सुरेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

First Published :

April 29, 2025, 14:15 IST

homeharyana

होटल में आधी रात को घुसे पुलिस के जवान, फिर कर डाला बड़ा कांड, अब सभी FIR दर्ज

Read Full Article at Source