पहले एक महिला गिरी, फिर 3-4 और... नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर कैसे मची भगदड़?

3 weeks ago

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर महाकुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन में सवार होने की जल्‍दबाजी के चक्‍कर में शनिवार रात अचानक प्‍लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा प्‍लेटफॉर्म नंबर-14-16 पर देखने को मिला.  एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी अधिकारी ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को पास के ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों के कथित तौर पर घायल होने तथा कुछ लोगों की मौत होने की आशंका है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source