Last Updated:August 15, 2025, 09:37 IST
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने 104 मिनट का अपना अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया और पहली बार आरएसएस का नाम भी लिया.

Independence Day 2025: भारत ने इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार 104 मिनट का भाषण दिया, जो उनके अब तक के सभी भाषणों में सबसे लंबा है. पिछले साल उन्होंने 98 मिनट तक संबोधन किया था. इस तरह, यह भाषण उनके 12 वर्षों में दिया गया सबसे विस्तृत और लंबा संबोधन रहा.
लाल किले से पहली बार लिया RSS का नाम
इस भाषण की एक खास बात यह भी रही कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नाम पहली बार लाल किले की प्राचीर से लिया. यह उनके संबोधन का महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक हिस्सा माना जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 15, 2025, 09:37 IST