Last Updated:April 29, 2025, 14:32 IST
Pahalgam Terror Attack News: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत का गुस्सा चरम पर है. मास्टरमाइंड हाशिम मूसा की तलाश जारी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि खत्म करना शामिल है.

मास्टरमाइंड हाशिम मूसा की तलाश जारी है.
हाइलाइट्स
पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा है.भारत ने सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया.भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया.Pahalgam Terror Attack News: पहलगाम टेरर अटैक का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पाकिस्तान और उसके आतंकियों की खैर नहीं है. भारत बदला लेगा और वह भी सूद समेत. पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार ज्यादा दिन तक लुका-छिपी नहीं खेल सकते. पाताल से भी भारतीय सेना के जवान उन्हें ढूंढकर मारेंगे. पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा बताया जा रहा है. वह अब तक चकमा दे रहा है और छिपा बैठा है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों में एक हाशिम मूसा बहुत शातिर है. आतंकी मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो रहा है. वह जिस तरह से सुरक्षाबलों को चकमा दे रहा है, उससे पता चलता है कि उसकी ट्रेनिंग किस कदर हुई होगी. एक तरह से देखा जाए तो पहलगाम अटैक का मूसा 26/11 का अजमल कसाब ही है.
दरअसल, 26/11 के मुंबई अटैक में अजमल कसाब इकलौता जिंदा पकड़ा गया आतंकी था. उसके पकड़े जाने की वजह से ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की करतूत का पर्दाफाश हुआ था. दुनिया में पाकिस्तान की पोल खुली थी. भारत ने कसाब को फांसी पर लटकाया था. अब ठीक उसी तरह पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकी हाशिम मूसा को भारत के लिए एक और कसाब जैसी भूमिका में देखा जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के पीछे आतंकी हाशिम मूसा के हाथ होने के सुराग मिले हैं. पहलगाम अटैक में 26 लोगों की मौत हो गई. इसमें पाकिस्तान और उसके आतंकियों का हाथ है. इस अटैक के तार पाकिस्तानी सेना, आईएसआई और आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर से जुड़ रहे हैं.
कौन है आतंकी मूसा
रिपोर्ट की मानें तो आतंकी मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो रहा है. मूसा पाकिस्तानी नागरिक है. आतंकी मूसा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहा है. उसे जम्मू और कश्मीर में गैर स्थानीय और सुरक्षाबलों के बीच दहशत फैलाने के इरादे से भेजा गया था. मूसा को कश्मीर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान के स्पेश सर्विस ग्रुप ने स्पेशल ट्रेनिंग दी थी. आतंकी मूसा को जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय नागरिकों, भारतीय और विदेशी पर्यटकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का निर्देश मिला था.
भारत लेगा बदला
हालांकि, भारत उसकी खोज में दिन-रात एक कर चुका है. चप्पे-चप्पे पर उसे ढूंढा जा रहा है. जंगल-पहाड़ छान मारे जा रहे हैं. बहुत जल्द उसको जहन्नुम पहुंचाया जाएगा. भारत ने पाकिस्तान और आतंकियों से पहलगाम अटैक का बदला लेना शुरू कर चुका है. भारत ने इस हमले का जवाब देने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया. इससे पाकिस्तान की कृषि, ऊर्जा और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया है. पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया गया. भारत ने कई यूट्यूब चैनल और पाक के रक्षा मंत्री के एक्स को बैन कर दिया है. भारत अब पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मात देगा. यही वजह है कि पाक में
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 14:32 IST