49 साल की उम्र में मां ने बेटी संग पास की NEET परीक्षा, MBBS में मिला एडमिशन

17 hours ago

Last Updated:August 01, 2025, 11:09 IST

NEET Success Story: यह कहानी एक ऐसी मां की है जो उम्र को मात देकर अपने सपनों को हकीकत में बदल रही है. 49 साल की उम्र में इस मां ने न केवल नीट पास किया बल्कि मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग में हिस्‍सा लेकर अपनी सीट भी ...और पढ़ें

49 साल की उम्र में मां ने बेटी संग पास की NEET परीक्षा, MBBS में मिला एडमिशनMBBS, MBBS student, Success Story, NEET, neet exam: मां बेटी ने एक साथ पास की नीट की परीक्षा.

हाइलाइट्स

49 साल की उम्र में पास की NEET.अब MBBS में लिया एडमिशन.बेटी भी बनेगी डॉक्‍टर.

NEET Success Story, MBBS Admission: तमिलनाडु की अमुथावल्ली मणिवन्नन (Amuthavalli) ने वो कर दिखाया, जो बड़े बड़ों का सपना होता है. 49 साल की उम्र में नीट जैसी कठिन परीक्षा पास करके वह उन तमाम लोगों के लिए मिसाल बन गईं हैं, जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. अमुथावल्ली मणिवन्नन (Amuthavalli) ने तमिलनाडु की मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग के पहले दिन एमबीबीएस सीट (MBBS Seats) हासिल कर ली है.उन्‍हें गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, विरुधुनगर में सीट अलॉट हुई है. यह कॉलेज उनके होम डिस्ट्रिक्ट तेंकासी के पास है. खास बात यह है कि उनकी बेटी एम. संयुक्‍था (M Samyuktha) भी डॉक्टर बनने का सपना देख रही है और अभी अपनी बारी का इंतजार कर रही है.

Amuthavalli MBBS Admission: कौन हैं अमुथावल्ली?

अमुथावल्ली एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं और उनकी बेटी एम. संयुक्‍था (M Samyuktha)भी NEET की तैयारी कर रही थीं. इस साल उन्होंने NEET में 147 मार्क्स स्कोर किए और PwD (पर्सन्स विद बेंचमार्क डिसएबिलिटी) रिजर्वेशन के तहत उन्‍हें एमबीबीएस की सीट मिली. तीन दशक पहले स्कूलिंग खत्म करने के बाद वह एमबीबीएस करना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही मंजूर था. मजबूरी में उन्होंने फिजियोथेरेपी का कोर्स किया, लेकिन इस बार बेटी के सपनों को सपोर्ट करते हुए वो खुद भी NEET की तैयारी में जुट गईं और पास हो गईं.

NEET Exam 2025: बेटी ने भी पास की नीट की परीक्षा

उनकी बेटी एम. संयुक्‍था ने दूसरे अटेप्‍ट में इस साल NEET में 450 मार्क्स हासिल किए.वह जनरल राउंड की काउंसलिंग का इंतजार कर रही हैं. अमुथावल्ली ने एक मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरी बेटी की एक ही शर्त थी कि मैं उसी कॉलेज मेंजाऊं जहां वह जाएगी. आखिर पांच साल तक उसका मज किरकिरा तो नहीं करना.

MBBS Seats in India: कैसे मिली ये सीट?

NEET में उम्र या अटेम्प्ट्स की कोई लिमिट नहीं है, जिसने अमुथावल्ली को 30 साल बाद भी अपने सपने को पूरा करने का मौका दिया. खास बात ये है कि PwD, एक्स-सर्विसमैन बच्चों, और स्पोर्ट्स पर्सन्स जैसे स्पेशल रिजर्वेशन कैटेगरी की काउंसलिंग ऑफलाइन होती है.इसके लिए अमुथावल्ली और एम. संयुक्‍था चेन्नई पहुंची थीं. मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डायरेक्टोरेट की सिलेक्शन कमेटी ने 30 जुलाई को 7.5% गर्वनमेंट स्कूल स्टूडेंट्स रिजर्वेशन और स्पेशल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग की, जिसमें अमुथावल्ली को भी एमबीबीएस की सीट अलॉट हुई. अमुथावल्ली की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो सोचते हैं कि उम्र सपनों के आड़े आती है. बेटी के साथ पढ़ाई कर वोसिर्फ खुद डॉक्टर बनने जा रही हैं, बल्कि बेटी भी उनके साथ डॉक्‍टर बनेगी.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 01, 2025, 11:09 IST

homecareer

49 साल की उम्र में मां ने बेटी संग पास की NEET परीक्षा, MBBS में मिला एडमिशन

Read Full Article at Source