6 टीमें और 100 पुलिस जवान..दनदनाते हुए पहुंचे कॉलेज रोड तो मच गई खलबली

12 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 13:17 IST

Rohingya Muslims: चरखी दादरी में पुलिस ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान के लिए सर्च अभियान चलाया, जिसमें 45 लोगों को थाने ले जाया गया. 100 पुलिसकर्मियों ने झुग्गियों की जांच की.

6 टीमें और 100 पुलिस जवान..दनदनाते हुए पहुंचे कॉलेज रोड तो मच गई खलबली

पुलिस इस दौरान बस में बैठाकर करीब 45 लोगों को सिटी पुलिस थाने ले गई.

हाइलाइट्स

चरखी दादरी में पुलिस ने 45 लोगों को थाने ले जाया.100 पुलिसकर्मियों ने झुग्गियों में सर्च अभियान चलाया.बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान के लिए जांच की गई.

चरखी दादरी. हरियाणा के पुलिस की आधा दर्जन टीमों के करीब 100 पुलिसकर्मियों ने दादरी की झुग्गियों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान के लिए चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने बस में बैठाकर करीब 45 लोगों को पुलिस थाने पहुंचाया, जहां उनके कागजातों की जांच की जाएगी. व्यक्तियों को पुलिस थाने ले जाने के बाद झुग्गियों में रहने वाली महिलाएं भी वहां पहुंच गईं, जिससे पुलिस थाने में भीड़ लग गई.

एसपी अर्श वर्मा के निर्देशानुसार, चरखी दादरी पुलिस की 6 टीमें, जिनमें 100 पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल थे, शुक्रवार को कॉलेज रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बनी झुग्गियों में पहुंचीं. यहां करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस इस दौरान बस में बैठाकर करीब 45 लोगों को सिटी पुलिस थाने ले गई. दादरी में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर करीब 150 झुग्गियां बनी हैं, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने परिवार सहित रहते हैं. पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के शक में यहां सर्च अभियान चलाया और वेरिफिकेशन शुरू की.

डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस जांच करेगी कि झुग्गियों में रहने वाले लोग बांग्लादेशी या रोहिंग्या तो नहीं हैं. उनके कागजातों की वेरिफिकेशन की जाएगी और कोई संदिग्ध मिला तो पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा यह भी जांच की जाएगी कि यहां रहकर कोई नशा तस्करी का कारोबार तो नहीं कर रहा है. वेरिफिकेशन के दौरान यह भी देखा जाएगा कि कोई वांछित अपराधी तो यहां नहीं रह रहा है.

हरियाणा के कई इलाकों में रोहिंग्या

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम और चरखी दादरी सहित अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लमान डेरे डाले हुए हैं. मुंबई में एक्टर सेफ अली खान पर हमले के बाद से ही पुलिस ने इनकी पहचान के लिए अभियान छेड़ा है. क्योंकि एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश से है.

Location :

Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana

First Published :

April 05, 2025, 13:17 IST

homeharyana

6 टीमें और 100 पुलिस जवान..दनदनाते हुए पहुंचे कॉलेज रोड तो मच गई खलबली

Read Full Article at Source