न डॉक्टर, न दवा! जहां गुड़ और हल्दी चढ़ाने से ठीक हो जाती है गंभीर बीमारी...

18 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 18:06 IST

Hanuman temple: महाराष्ट्र के जालना जिले के मौजपुरी गांव में स्थित डांग्या मारुति मंदिर में लोग भगवान हनुमान को गुड़ और मेथी चढ़ाकर पुरानी खांसी से छुटकारा पाने की प्रार्थना करते हैं. मान्यता है कि इससे खांसी ठ...और पढ़ें

न डॉक्टर, न दवा! जहां गुड़ और हल्दी चढ़ाने से ठीक हो जाती है गंभीर बीमारी...

खांसी का घरेलू इलाज मंदिर

महाराष्ट्र के जालना जिले के एक छोटे से गांव मौजपुरी में स्थित है एक ऐसा प्राचीन हनुमान मंदिर, जिसे लोग ‘डांग्या मारुति मंदिर’ के नाम से जानते हैं. इस मंदिर से जुड़ी एक ऐसी मान्यता है, जो आज भी लोगों को यहां खींच लाती है. मान्यता है कि अगर किसी को लंबे समय से खांसी है और वह तमाम इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रही, तो यहां भगवान हनुमान को गुड़ और मेथी के बीज चढ़ाने से वह खांसी दूर हो जाती है.

गांव के बाहर खेत में स्थित है ये मंदिर
मौजपुरी गांव में वैसे तो एक आम मारुति मंदिर है, लेकिन गांव से थोड़ी दूरी पर खेतों के बीच में बना है यह खास डांग्या मारुति मंदिर. यह मंदिर नदी के पार धंदेगांव शिवरा की दिशा में भी एक और मारुति मंदिर के साथ जुड़ा हुआ है. गांव के बुजुर्गों का मानना है कि पहले कभी गांव में कोई भयानक महामारी फैली थी, जिससे बहुत से लोग मारे गए थे, लेकिन सिर्फ ये दो हनुमान मूर्तियां ही बची थीं. तभी से इन दोनों मूर्तियों को “डांग्या मारुति” कहा जाता है.

गुड़ का चूर्ण और मेथी का बीज चढ़ाने की परंपरा
यहां आने वाले लोग भगवान को गुड़ और मेथी के बीज चढ़ाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से पुरानी से पुरानी खांसी भी ठीक हो जाती है. मंदिर के पुजारी राम बालाप बताते हैं कि जो भक्त यहां आते हैं, वे मंदिर के शिखर पर गुड़ की गोलियां फेंकते हैं और उन्हें नीचे से पकड़ते हैं. बाद में इन गुड़ के टुकड़ों को खा लेते हैं. लोगों का विश्वास है कि इस प्रक्रिया से खांसी में राहत मिलती है.

मुंबई, पुणे जैसे शहरों से आते हैं श्रद्धालु
यह सिर्फ एक गांव की मान्यता नहीं है, बल्कि आसपास के इलाकों के साथ-साथ मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजीनगर और नासिक जैसे बड़े शहरों से भी लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां आकर मारुति को गुड़ चढ़ाने से उन्हें बहुत लाभ मिला है. कई लोग अपनी कहानी बताते हैं कि कैसे वे डॉक्टरों के पास महीनों इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हुए, लेकिन यहां आकर चमत्कारी रूप से राहत मिली.

हनुमान जयंती पर होता है बड़ा आयोजन
इस साल मौजपुरी के डांग्या मारुति मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके चलते हनुमान जयंती पर यहां बड़ा धार्मिक आयोजन होने वाला है. गांव के लोगों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. श्रद्धा, विश्वास और भक्ति का यह अनोखा संगम हर साल हजारों लोगों को यहां खींच लाता है.

First Published :

April 05, 2025, 18:06 IST

homenation

न डॉक्टर, न दवा! जहां गुड़ और हल्दी चढ़ाने से ठीक हो जाती है गंभीर बीमारी...

Read Full Article at Source