OYO होटल में रोज-रोज जाती थी चार युवती, लौटते वक्त आंखों में भरे होते थे आंसू

19 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 22:37 IST

OYO Hotel News: नागपुर के काटोल रोड स्थित OYO होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने चार युवतियों को बचाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. होटल बिना अनुमति हुक्का सप्लाई भी कर रहा था.

OYO होटल में रोज-रोज जाती थी चार युवती, लौटते वक्त आंखों में भरे होते थे आंसू

नागपुर के काटोल रोड के छावनी इलाके में एक OYO होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

नागपुर के OYO होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.पुलिस ने चार युवतियों को बचाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.होटल बिना अनुमति हुक्का सप्लाई भी कर रहा था.

OYO Hotel News: OYO होटल एक ऐसी जगह है जहां कुछ लोग छुट्टी मनाने जाते हैं. तो कुछ लोग अपनों के साथ निजी पल बिताने. हालांकि कुछ मामलों में यहां अपराध भी होता है. ऐसी ही एक घटना नागपुर से सामने आई है. नागपुर के काटोल रोड के छावनी इलाके में एक OYO होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस को जब इस बात की खबर लगी तो पुलिस भागी-भागी पहुंची. यह सारा खेल काटोल रोड के छावनी इलाके में अचारज टॉवर की दूसरी मंजिल पर स्थित होटल हैप्पी स्प्रिंग में खेला जा रहा था.

द लाइव नागपुर की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सेक्स रैकेट से चार युवतियों को बचाया. यह छापा दोपहर 3:20 बजे से रात 11:40 बजे के बीच विश्वसनीय सूचना के आधार पर मारा गया था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान नागपुर के पारडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गंगाबाग निवासी चेतन विजय चाकोले (24) और चंद्रपुर जिले के विसापुर निवासी युगांत दिनेश दुर्गे (19) के रूप में हुई.

पढ़ें- अकेले घर पर रहती थी 13 साल की लड़की, कैंसर का चल रहा था इलाज, हुआ कुछ ऐसा जीते जी मर गई

पैसे का झांसा देकर चल रहा था सार खेल
दोनों होटल के कमरे नंबर 202 में ठहरे हुए थे और कथित तौर पर महिलाओं को आर्थिक लाभ का झांसा देकर वेश्यावृत्ति में धकेल रहे थे. पुलिस ने दो और व्यक्तियों की पहचान की है, राहुल उर्फ अंकुश दिलीप घाटोले और दीपक नामक एक अन्य व्यक्ति, जो फिलहाल फरार हैं. इन दोनों पर आरोप है कि वे कमजोर महिलाओं को पैसे का लालच देकर उनके लिए कमरे की व्यवस्था कर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलकर व्यक्तिगत लाभ कमा रहे थे.

पुलिस टीम ने यह भी पाया कि होटल बिना अनुमति के ग्राहकों को हुक्का सप्लाई कर रहा था. यह ऑपरेशन पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंदर कुमार सिंघल के नेतृत्व में किया गया. फिलहाल शेष आरोपियों को पकड़ने और इस तस्करी रैकेट में शामिल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है.

Location :

Nagpur,Nagpur,Maharashtra

First Published :

April 05, 2025, 22:37 IST

homenation

OYO होटल में रोज-रोज जाती थी चार युवती, लौटते वक्त आंखों में भरे होते थे आंसू

Read Full Article at Source