सिर्फ नाम का गांव! यहां बंगले ऐसे हैं जो शहरों में नहीं दिखते, कारोबार हीरे का

17 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 22:10 IST

Richest village: उगमेड़ी गांव में हीरा उद्योग ने विकास की नई मिसाल कायम की है. गांव में 3 करोड़ के आलीशान बंगले, आधुनिक सुविधाएं और रोजगार के अवसर इसे शहरों जैसा बनाते हैं, जो अब गांवों की नई पहचान है.

सिर्फ नाम का गांव! यहां बंगले ऐसे हैं जो शहरों में नहीं दिखते, कारोबार हीरे का

उगमेड़ी गांव

एक दौर था जब गांवों को पिछड़ा और कम सुविधाओं वाला माना जाता था, लेकिन अब वक्त बदल चुका है. जैसे-जैसे शहरों में तरक्की हो रही है, वैसे ही गांवों में भी तेज़ी से विकास देखने को मिल रहा है. गांवों के लोग अब सिर्फ खेती तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे भी व्यवसाय और नौकरी करके आत्मनिर्भर बन रहे हैं.

अब गांवों में भी मिलते हैं आलीशान बंगले और लग्जरी कारें
आज के गांव पहले जैसे नहीं रहे. अब यहां भी शानदार घर, गाड़ियां और वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जो पहले सिर्फ शहरों तक सीमित थीं. कई गांवों में आपको ऐसे बंगले मिल जाएंगे जो शहर के महंगे इलाकों के मकानों को भी मात दे दें.

बोटाद जिले का चमकता सितारा: उगमेड़ी गांव
गुजरात के बोटाद जिले में गढ़डा तालुका के उगमेड़ी गांव की कहानी बाकी गांवों से कुछ अलग है. बोटाद शहर से 35 किलोमीटर दूर स्थित ये गांव लगभग 6000 लोगों की आबादी वाला है, लेकिन इसकी सुंदरता और तरक्की देखकर कोई भी हैरान रह जाए. गांव में दो मंदिर, एक बड़ी झील, दो घेरे और आने-जाने के लिए दो भव्य द्वार हैं.

हीरा उद्योग बना गांव की पहचान
उगमेड़ी गांव की सबसे बड़ी ताकत है यहां का हीरा उद्योग. यहां पर हीरे तराशने और उन्हें चमकाने का बड़ा कारोबार चलता है. गांव के कई लोग इसी व्यवसाय से जुड़े हैं और सूरत, भावनगर जैसे बड़े शहरों से लोग यहां काम करने आते हैं. ये उद्योग गांव को रोज़गार देने के साथ-साथ तरक्की की राह पर भी ले जा रहा है.

3 करोड़ का बंगला गांव की पहचान बन गया
गांव की सबसे खास बात है यहां का एक आलीशान बंगला, जो सूरत के हीरा व्यापारी लालजीभाई अनगढ़ का है. इस बंगले की कीमत 3 करोड़ से भी ज़्यादा है और यह करीब दो से तीन बीघा ज़मीन पर बना हुआ है. इस तरह के शानदार बंगले गांव की चमक को और बढ़ा रहे हैं. उगमेड़ी में पांच से ज्यादा ऐसे बंगले हैं जो किसी शहर के VIP एरिया को टक्कर देते हैं.

साफ-सफाई और सुविधाओं में भी नंबर वन है गांव
उगमेड़ी सिर्फ तरक्की ही नहीं कर रहा, बल्कि स्वच्छता और सुविधा के मामले में भी उदाहरण बन गया है. यहां झील, श्मशान, अस्पताल, स्कूल और मंदिर जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं. यही वजह है कि यह गांव साफ-सुथरे और आधुनिक गांवों की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है.

सरकारी योजनाओं का दिख रहा असर
गांव में हो रहे इस विकास के पीछे सरकार की योजनाओं का भी बड़ा हाथ है. आज गांव के लोगों को मकान, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. इससे गांव का युवा आत्मनिर्भर बन रहा है और अपने सपनों को गांव में ही साकार कर रहा है.

First Published :

April 05, 2025, 22:10 IST

homenation

सिर्फ नाम का गांव! यहां बंगले ऐसे हैं जो शहरों में नहीं दिखते, कारोबार हीरे का

Read Full Article at Source