Last Updated:March 29, 2025, 08:11 IST
Hisar Airport Flights: हिसार एयरपोर्ट पर सफल विमान ट्रायल के बाद 31 मार्च से फ्लाइट शेड्यूल तय होगा. 14 अप्रैल को पीएम मोदी आगाज करेंगे. हरियाणा सरकार ने अलायंस एयर के साथ समझौता किया है.

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग का ट्रायल.
हाइलाइट्स
हिसार एयरपोर्ट पर सफल विमान ट्रायल हुआ.31 मार्च से फ्लाइट शेड्यूल तय होगा.14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का आगाज करेंगे.हिसार. हरियाणा के पहले हिसार एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल सफल रहा. दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा. करीब 70 सीटर ATR विमान ने एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां रनवे पर अग्निशमन गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट के जरिए विमान का स्वागत किया. इसके बाद अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में चारों ओर चक्कर लगाए.
करीब 2 घंटे एयरपोर्ट पर बिताने के बाद विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया. अब एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ एयरपोर्ट पर आएगी. 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा. इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी. हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का ऑफिस तैयार किया जा रहा है. विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर यहां बैठेंगे.
DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. यह शेड्यूल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा. 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा. 1 अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से 5 जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए भारत सरकार की अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है. कंपनी को जो टिकटों में घाटा होगा, उसकी 1 साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी.
14 अप्रैल को पीएम यहां आ रहे हैं.
पीएम मोदी करेंगे आगाज
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार आगमन पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए भाजपा नेता महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार पहुंचे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया विशेष रूप से मौजूद रहे. हिसार प्रशासनिक अधिकारियों संग मिलकर भाजपाइयों ने रूपरेखा तैयार की. महामंत्री के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, मेयर प्रवीण पोपली, प्रवीण जैन, जिला महामंत्री संजीव रेवड़ी, जिला सह कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
First Published :
March 29, 2025, 08:11 IST