Bangladesh Violence Latest Updates: बांग्लादेश में कुछ दिनों की शांति के बाद फिर से हिंसा भड़क उठी है. अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं समेत निर्दोष हिंदुओं को हिंसा में निशाना बनाया जा रहा है. बुधवार रात करीब 8 बजे दंगाइयों की भीड़ धानमंडी एरिया में बने मकान नंबर-32 में घुस गए और वहां खूब तोड़फोड़ मचाई. मकान नंबर 32 के प्रवेश द्वार पर लगे शेख मुजीबुर रहमान के भित्ति चित्र को तोड़ दिया गया है. इस दौरान उन्होंने शेख हसीना के खिलाफ फाशी फाशी फाशी चाय, शेख हसीनार फाशी चाय; सारा बांग्ला खोबोर दे, मुजीबदर कोबोर दे; अवामी लीग-एर प्रेट्टा, बांग्लादेशी थकबे ना जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए.
बांग्लादेश में हिंसा का नया चक्र शुरू
इस हिंसात्मक अभियान की अगुवाई 'स्टूडेंट मूवमेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' नाम के संगठन से जुड़े वही नेता कर रहे थे, जिन्होंने शेख हसीना को देश से बाहर भागने को मजबूर किया था. वे शेख हसीना की उस घोषणा से भड़के हुए थे कि वे अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगी. उन्होंने धमकी दी थी कि यदि शेख हसीना ने कोई बयान दिया, तो धानमंडी के मकान नंबर 32 को बुलडोजर से उड़ा दिया जाएगा. यह मकान शेख हसीना की पारिवारिक संपत्ति है.
शेख हसीना के पारिवारिक मकान में लगाई आग
इसके बाद संगठन से जुड़े सैकड़ों छात्र और समर्थक रात 8 बजे ही धानमंडी-32 में घुस गए और गेट तोड़कर अंदर जबरदस्त तोड़फोड़ मचाई. इस दौरान मकान के प्रवेश द्वार पर लगे शेख मुजीबुर रहमान के भित्ति चित्र को तोड़ दिया गया. साथ ही मकान में आग लगा दी गई. इस हिंसा को स्थानीय पुलिस ने भी पूरी शह दी और उपद्रव के वक्त वह पूरी तरह से मौन हो गई. उसने दंगाइयों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की, जबकि घटना के वक्त वहां पर करीब 100 पुलिसकर्मी मौजूद थे.
पूर्व पीएम को फांसी देने की उठाई मांग
उपद्रव में शामिल लोगों ने अवामी लीग पर बैन लगाने और शेख हसीना को फांसी देने की मांग की. उन्होंने धमकी दी कि अवामी लीग को बांग्लादेश के किसी भी इलेक्शन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह हिंसा केवल अवामी लीग तक सीमित नहीं रही. कट्टरपंथी मुसलमानों ने एक बार फिर मौके का फायदा उठाकर वहां बसे हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का चक्र शुरू कर दिया है.
हिंदुओं के घरों पर बोला गया हमला
कट्टरपंथियों की भीड़ ने बांग्लादेश में राजशाही जिले के फुदकी पारा गांव में हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया. इस दौरान सरस्वती प्रतिमा को तोड़ दिया गया और वहां लगे मंडल को नुकसान पहुंचाया गया. वहीं पोतुआखली जिले के एक मुस्लिम युवक के उत्पीड़न से तंग आकर इति दास नाम की हिंदू लड़की ने सुसाइट कर लिया.
'एक आतंकी देश बन गया है बांग्लादेश'
अपने देश में हिंसा का नया चक्र शुरू होने पर भारत में रह रहीं अपदस्थ पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेशी शासक मोहम्मद यूनुस पर करारा हमला बोला है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवामी लीग को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'विघटनकारी तत्वों के राज में बांग्लादेश एक आतंकवादी देश बन गया है. निर्दोष लोगों और अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है. उनकी संपत्तियां जलाई जा रही हैं. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में लोगों की आवाजों को दबाया जा रहा है.'