Last Updated:August 15, 2025, 08:09 IST
CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. साल 2026 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को बढ़ी हुई फीस देनी होगी.

नई दिल्ली (CBSE Board Exam). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए बोर्ड परीक्षाओं की फीस में वृद्धि की घोषणा की है. यह बदलाव शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रभावी होगा. यह निर्णय CBSE की 25 जून 2025 को हुई 141वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया था. इसमें बोर्ड ने पिछले 4-5 सालों से स्टेबल रखी गई फीस संरचना को बढ़ाकर ऑपरेटिंग कॉस्ट और मॉडर्न टेक्निकल फीचर्स का खर्च पूरा करने की बात की.
सीबीएसई बोर्ड ने वन नेशन, वन स्टूडेंट ID के तहत APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) को भी कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य कर दिया है. यह 12 डिजिट यूनीक आईडी है, जो स्टूडेंट्स के एकेडमिक प्रोफाइल को डिजिटली इंटीग्रेट करती है. इससे डेटा मैनेजमेंट, रिकॉर्ड्स की सत्यता और स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर और एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) जैसे प्लेटफॉर्म से सहज रूप से जोड़ने में मदद मिलेगी.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की फीस किस हिसाब से बढ़ेगी?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने थ्योरी विषयों में 6.66% की वृद्धि और नेपाल और अन्य देशों में लगभग 10% की वृद्धि की है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 का फीस हाइक स्ट्रक्चर यहां समझ सकते हैं:
अपार आईडी से क्या फायदा मिलेगा?
APAAR ID एक डिजिटल पहचान है. इसे कक्षा 9 से 12 के सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य किया गया है. स्कूलों को UDISE+ पोर्टल के जरिए सुनिश्चित करना होगा कि पंजीकरण (क्लास 9, 11) और उम्मीदवारों की सूची (LoC – क्लास 10, 12) जारी होने से पहले स्टूडेंट्स के पास यह ID मौजूद हो. इस नई व्यवस्था से रिकॉर्ड डेटा की सटीकता बढ़ेगी, रिकॉर्ड की दोहराव की समस्याएं कम होंगी और डिजिलॉकर और ABC जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा की उपयोगिता बढ़ेगी. यह पहल NEP 2020 और Digital India विजन के अनुरूप है.
इन स्टूडेंट्स को मिलेगी छूट
दिल्ली सरकार के एससी/एसटी स्टूडेंट्स के लिए पहले से निर्धारित नियम ही अभी भी जारी रहेंगे. दिल्ली सरकार इन स्टूडेंट्स से परीक्षा शुल्क के रूप में 240 रुपये प्रति विषय लेती है, जिसे बाद में वापस कर दिया जाता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 15, 2025, 08:09 IST