Last Updated:August 15, 2025, 07:48 IST
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर हर साल अलग-अलग रंग और डिज़ाइन की पगड़ी पहनी, जिसमें राजस्थानी पारंपरिकता और भारतीय विविधता की झलक दिखी. 2024 में नारंगी, पीला और काला रंग का लहरिया पैटर्न चुना.

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देशवासियों को त्याग, शौर्य और संस्कृति का संदेश देंगे. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी का लुक स्पेशल है, क्योंकि वे भगवा रंग की पारंपरिक पगड़ी पहनकर पहुंचे हैं. इससे मैचिंग करते हुए सफेद कुर्ते पर उन्होंने भगवा वेस्ट कोट भी वियर किया है और उसपर तिरंगे वाले स्टोल को लपेटा है.
भगवा रंग भारत की प्राचीन परंपरा में त्याग, बलिदान और वीरता का प्रतीक माना जाता है. यह रंग न केवल राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना दर्शाता है, बल्कि योद्धाओं की निडरता और देशभक्ति का भी संदेश देता है. साथ ही, भगवा सूर्य की तरह ऊर्जा और प्रेरणा का प्रतीक है, जो नए भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है. आइए जानते हैं उनके पिछले 12 साल के खास लुक के बारे में…
2014: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल और पीले रंग की पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहनी. इस लुक में उन्होंने हाफ-स्लीव कुर्ता और सफेद चूड़ीदार के साथ बेहद सिंपल लेकिन दमदार शुरुआत की.
2015: इस साल पीएम मोदी ने पीले रंग की पगड़ी चुनी, जिस पर लाल और गहरे हरे रंग की लाइनों के साथ क्रिस-क्रॉस डिज़ाइनबना हुआ था. लुक में पारंपरिकता के साथ एक अलग ही शाही अंदाज नजर आया.
2016: गुलाबी और पीले रंग की टाई-एंड-डाई स्टाइल पगड़ीने इस बार का लुक और भी फेस्टिव बना दिया. दूर से ही इसकी चमक और रंगत देखने वालों को आकर्षित कर रही थी.
2017: सुनहरी, लाल और पीले रंग के क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाली पीली पगड़ीके साथ पीएम मोदी ने इस साल एक रॉयल टच दिया. यह डिज़ाइन राजस्थानी शाही परंपरा की झलक लिए हुए था.
2018: पूरी तरह केसरिया रंग की पगड़ीजिसमें लाल पैटर्न बने थे और पगड़ी की लंबी पूंछ हवा में लहराती दिखी. यह लुक देशभक्ति के साथ जोश और ऊर्जा का प्रतीक लगा.
2019: मल्टी-कलर पगड़ी जिसमें पीला, लाल, हरा और संतरी रंग एक साथ नजर आए. इसे ‘हेरिटेज टर्बन’कहा गया, जो भारत की विविधता का खूबसूरत प्रतीक थी.
2020: कोविड काल में पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग की पगड़ी पहनी. इस साल का लुक सादगी और पहचान दोनों का मेल था.
2021: केसरिया पगड़ी पर लाल पैटर्न और पीछे गुलाबी लंबी पूंछ, ब्लू जैकेट और स्टोल के साथ — यह कॉम्बिनेशन पूरे लुक को खास और अलग बना रहा था.
2022: इस साल की पगड़ी का थीम था तिरंगा- सफेद के साथ केसरिया और हरे रंग की स्ट्राइप्स, जो भारतीय ध्वज का सीधा प्रतीक बनीं.
2023: मल्टी-कलर राजस्थानी बांधनी प्रिंट पगड़ीजिसमें पीला, हरा और लाल रंग शामिल थे. ऑफ़-व्हाइट कुर्ता-चूड़ीदार के साथ यह लुक पारंपरिक और ट्रेंडी का परफेक्ट मिश्रण लगा.
2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लहरिया पैटर्न वाला साफ़ा पहना, जिसमें नारंगी, पीला और काला रंग था. आसमानी रंग की जैकेट के साथ इस लुक में ताजगी और ऊर्जा दोनों झलक रही थी.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18...और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 15, 2025, 07:48 IST