Independence Day: किस पीएम ने दिया सबसे लंबा भाषण..नेहरू, इंदिरा या मोदी?

6 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 08:00 IST

79th Independence Day, 15th August Celebration: पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया. आइए आपको बताते हैं कि आजादी के बाद लाल किले से किस प्रधानमंत्री के नाम सबसे अधिक बा...और पढ़ें

 किस पीएम ने दिया सबसे लंबा भाषण..नेहरू, इंदिरा या मोदी?75th Independence Day, pm narendra modi, pm narendra modi speech: पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने क्‍या रिकॉर्ड बनाया?

79th Independence Day, 15th August Celebration: आज 15 अगस्त 2025 है यानी हमारा 79वां स्वतंत्रता दिवस. लाल किले से तिरंगा फहराने और वहां से दिए जाने वाले भाषणों की बातें हर साल चर्चा में रहती हैं. आइए आज बात करते हैं कि किस प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराया और नेहरू, इंदिरा या मोदी में से किसका भाषण सबसे लंबा रहा?

सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड

सबसे अधिक बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है. इस मामले में वह टॉप पर हैं. उन्होंने 17 बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. नेहरू ने 1947 से 1964 तक लगातार लाल किले की प्राचीर से लगातार तिरंगा फहराया था. उनके बाद इंदिरा गांधी का नंबर आता है, जिन्होंने 16 बार झंडा फहराया.इंदिरा गांधी ने वर्ष 1966 से 1977 तक 11 बार और फिर 1980 से 1984 तक 5 बार लगातार तिरंगा फहराया.

मोदी का नया रिकॉर्ड

आज 15 अगस्त 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया. ऐसा करने वाले वह पहले गैर कांग्रेसी पीएम हैं, जिनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के पास था, जिन्होंने 6 बार झंडा फहराया है. पीएम मोदी 2014 से हर साल लाल किले की प्राचीर से लगातार तिरंगा फहरा रहे हैं और 2024 के चुनाव में तीसरी बार जीत के बाद ये उनका पहला स्वतंत्रता दिवस है,जो इसे और खास बनाता है.

सबसे लंबा भाषण किसका?

लाल किले से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी पीएम नरेंद्र मोदी के नाम है. 2024 में उनका भाषण 98 मिनट का था, जो आजादी के बाद का सबसे लंबा भाषण है. इससे पहले 2016 में उन्होंने 96 मिनट और 2020 व 2023 में 90 मिनट का भाषण दिया था.

नेहरू और इंदिरा का क्‍या रहा रिकॉर्ड?

पंडित नेहरू का सबसे लंबा भाषण 1947 में 72 मिनट का था जो उस समय रिकॉर्ड था. इंदिरा गांधी का सबसे लंबा भाषण 1971 में 54 मिनट का रहा. वैसे 1971 में तत्‍कालीन पीएम इंद्र कुमार गुजराल ने भी 71 मिनट का भाषण दिया था.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 15, 2025, 08:00 IST

homecareer

Independence Day: किस पीएम ने दिया सबसे लंबा भाषण..नेहरू, इंदिरा या मोदी?

Read Full Article at Source