JEE Main 2025 पेपर 2 की आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

3 weeks ago

Last Updated:February 15, 2025, 22:37 IST

JEE Main Answer Key 2025 Paper 2: NTA ने JEE Main 2025 जनवरी सेशन के लिए BArch और BPlanning परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक jeemain...और पढ़ें

JEE Main 2025 पेपर 2 की आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main 2025 Paper 2 आंसर की जारी हो गई है.

हाइलाइट्स

NTA ने JEE Main 2025 पेपर 2 की आंसर की जारी कर दी है.उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं.BArch और BPlanning परीक्षाओं के लिए यह आंसर की जारी की गई है.

JEE Main Answer Key 2025 Paper 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 जनवरी सेशन के लिए BArch और BPlanning परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर पेपर 2A (BArch) और 2B (BPlanning) की आंसर की देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeemain.nta.nic.in/ के जरिए भी जेईई मेन पर 2A (BArch) और 2B (BPlanning) की आंसर की देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन पेपर 2 एग्जाम फॉर्मेट
JEE Main पेपर 2 की परीक्षा 400 अंकों के लिए आयोजित की गई थी. इसमें तीन प्रमुख सेक्शन शामिल थे:
मैथमेटिक्स एंड एप्टीटुड टेस्ट: दोनों पेपर में समान थे और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किए गए.
BArch पेपर: इसमें ड्राइंग टेस्ट शामिल था, जो पेन-पेपर आधारित था.
BPlanning पेपर: इसमें प्लानिंग-आधारित प्रश्न शामिल थे.

JEE Main Answer Key 2025 Paper 2 ऐसे करें डाउनलोड
JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
‘JEE Main सेशन 1 पेपर 2 आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर JEE Main BArch/BPlanning की आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगी.
आंसर की डाउनलोड करें और सेव करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लें.

मार्किंग स्कीम
मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ): सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होती है.
न्यूमेरिकल वैल्यू क्वेश्चन: सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, लेकिन इनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है.
ड्राइंग टेस्ट: इसमें दो प्रश्न होते हैं, जिनका मूल्यांकन 100 अंकों के स्केल पर किया जाता है.

ये भी पढ़ें…
JEE में मिली रैंक 4, IIT Bombay से किया B.Tech, अब अमेरिका में करते हैं ये काम
Bihar Board की परीक्षा में अगर किया ये काम, तो क्रिमिनल एक्ट में होगी कार्रवाई, देखें गाइडलाइंस

First Published :

February 15, 2025, 22:37 IST

homecareer

JEE Main 2025 पेपर 2 की आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Read Full Article at Source