JEE एडवांस्ड में 50% नंबर भी दिलवा सकते हैं अच्छी रैंक, एक्सपर्ट ने बताए टिप्स

7 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 08:24 IST

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को होगी. इसके लिए फिल्हाल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप रैंक हासिल करने के लिए सभी अनिवार्य विषयों के बेसिक्स क्लियर होना ज...और पढ़ें

JEE एडवांस्ड में 50% नंबर भी दिलवा सकते हैं अच्छी रैंक, एक्सपर्ट ने बताए टिप्स

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए एक्सपर्ट के टिप्स काम आ सकते हैं

हाइलाइट्स

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को होगी.इसमें 50% अंक भी दिला सकते हैं अच्छी रैंक.बेसिक्स क्लियर रखें और मॉक टेस्ट दें.

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025). जेईई मेंस 2025 में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा देंगे. वहीं, विदेशों में बसे भारतीयों और OCI/PIO (F) के लिए जेईई मेंस परीक्षा देना अनिवार्य नहीं था. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025, रविवार को होगी. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जेईई एडवांस 2025 परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी- पेपर 1: सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और पेपर 2: दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक.

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में कुल 54 प्रश्न (18 प्रति विषय) पूछे जाते हैं. जेईई एडवांस्ड मार्किंग स्कीम में फुल मार्क्स, आंशिक अंक और निगेटिव मार्किंग होती है. इससे प्रश्नों की क्वॉलिटी और कठिनाई काफी बढ़ जाती है. Unacademy, लाजपत नगर सेंटर सेंटर में IIT-JEE के HOD आशीष शर्मा ने जेईई एडवांस्ड 2025 में बेस्ट मार्क्स हासिल करने के टिप्स बताए हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में बेहतरीन रैंक के लिए अब फाइनल रिवीजन पर फोकस करने की जरूरत है.

जेईई एडवांस्ड 2025 फॉर्म कब तक भरें?
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 02 मई 2025 (शुक्रवार) को रात 11.59 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट्स भी चेक करते रहें. जेईई एडवांस्ड परीक्षा फॉर्म 2025 भरने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें. कई बार सर्वर डाउन होने पर बाद में परेशानी हो जाती है.

यह भी पढ़ें- बीटेक के 5 सबसे ज्यादा कमाई वाले कोर्स, करोड़ों में मिल सकती है सैलरी

जेईई एडवांस्ड की फाइनल तैयारी कैसे करें?
1- बेसिक्स को रखें एकदम क्लियर: जेईई एडवांस में सफल होने के लिए सिर्फ रटने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए आपको गहराई से सभी कॉन्सेप्ट पता होने चाहिए. हर विषय के बेसिक्स को अच्छी तरह से समझकर ही परीक्षा दें.

2- सीमित रखें अपने रिसोर्सेस: जेईई एडवांस परीक्षा में बेस्ट मार्क्स हासिल करने के लिए हर किताब पढ़ना ज़रूरी नहीं है. आपने जिन 1-2 अच्छे सोर्सेस या किताबों से सालभर पढ़ाई की हो, अब रिवीजन भी उन्हीं से करें. इसके लिए स्टैंडर्ड रेफरेंस बुक काफी है- बशर्ते आप उन्हें गहराई से पढ़ें.

3- गेमचेंजर हैं पिछले सालों के प्रश्नपत्र (PYQ): जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सिलेबस को अच्छी तरह से समझने के लिए पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस करना जरूरी है. कम से कम 10 सालों के प्रश्नपत्र हल करें.

4- बना लें ‘सिली मिस्टेक्स’ की लिस्ट: जेईई एडवांस्ड 2025 का हर टेस्ट अटेंप्ट करने के बाद अपनी गलतियों की एक लिस्ट तैयार करें और अगली बार वही गलती न दोहराने का संकल्प लें. इसके लिए आप चाहें तो सेम पेपर भी फिर से अटेंप्ट कर सकते हैं.

5- 50% अंक भी दिला सकते हैं अच्छी रैंक: स्टूडेंट्स को यह जानकर आश्चर्य होगा कि जेईई एडवांस्ड 2025 में 50% स्कोर भी उन्हें टॉप 2000 रैंक के अंदर जगह दिलवा सकता है. इसलिए घबराने के बजाय स्मार्ट स्ट्रैटेजी के साथ फाइनल तैयारी करें.

6- मिक्स्ड कॉन्सेप्ट्स पर दें ध्यान: जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में एक ही सवाल में दो-तीन चैप्टर्स के कॉन्सेप्ट को मिलाकर पूछा जाता है. इसलिए अब लास्ट मोमेंट पर चैप्टरवाइज़ पढ़ाई बंद करें और मिक्सड सवालों पर ध्यान दें.

7- मॉक टेस्ट हैं असली तैयारी का आईना: अंतिम 15 दिनों में कम से कम 2-3 एडवांस पैटर्न के मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें. इससे आपकी टाइम मैनेजमेंट स्किल्स बेहतर होंगी और आपको यह समझ में आ जाएगा कि वास्तव में पेपर देना कैसे है.

यह भी पढ़ें- AI और डेटा साइंस ने बदल दिया BTech का खेल, फीकी हो गई चमक

ऑफलाइन टेस्ट सीरीज से लें गाइडेंस
जेईई मेन्स पास कर चुके उम्मीदवार दिल्ली के Unacademy, लाजपत नगर सेंटर में फ्री ऑफलाइन टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकते हैं. IIT-JEE के HOD आशीष शर्मा नि:शुल्क ऑफलाइन टेस्ट सीरीज का आयोजन कर रहे हैं. यह सीरीज न सिर्फ वास्तविक परीक्षा के हिसाब से तैयार की गई है, बल्कि यहां स्टूडेंट्स को मेंटरशिप भी दी जा रही है. इस पहल से उम्मीदवारों को अपनी कमियों को पहचानने और सही दिशा में तैयारी करने में काफी मदद मिल रही है.

First Published :

April 29, 2025, 08:24 IST

homecareer

JEE एडवांस्ड में 50% नंबर भी दिलवा सकते हैं अच्छी रैंक, एक्सपर्ट ने बताए टिप्स

Read Full Article at Source