Baba Vanga Predicts Myanmar Earthquake: बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुई हैं. 28 मार्च की दोपहर एक बजे आए विनाशकारी भूकंप के बाद बाबा वेंगा पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से एक भूकंप वाली समय के साथ बिलकुल सच साबित हो गई. इससे पहले बाबा वेंगा की सटीक भविष्यवाणियों की बात करें तो बाबा वेंगा ने इससे पहले 9/11 आतंकी हमले और कोरोना महामारी जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस की किताबों में भी कई ऐसी बातें लिखी हैं, जिनको आज लोग भूकंप आने के बाद समय के साथ जोड़कर देख रहे हैं. अब सवाल उठने के साथ कुछ लोगों के मन में यह डर भी उठ रहा है कि 2025 के लिए की गईं बाबा वेंगा की बाकीं भविष्यवाणियां तो सच साबित नहीं हो जाएंगी.
दावा किया था 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा
इस बीच, बाबा वेंगा की आने वाले सालों को लेकर की गईं कई तरह की भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं, जोकि डराने वाली है. बाबा वेंगा आंखों से नहीं देख पाती थीं और उनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी एकदम सटीक साबित हो चुकी हैं. उन्होंने दावा किया था कि साल 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा. उन्होंने साल 2025 के लिए भी कुछ डराने वाली भविष्यवाणियां की हैं. उसकी झलक पिछले कुछ दिनों में भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में देखने को भी मिला है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और म्यांमार भूकंप अपडेट
बाबा वेंगा ने साल 2025 में दुनिया के कई देशों में विनाशकारी भूकंप आएंगे. इस वजह से हर तरफ व्यापक पैमाने पर तबाही मचेगी. जानमाल का भी बड़ी तादाद में नुकसान होने का अनुमान उन्होंने जताया है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की मानें तो भूकंप की वजह से घरबार तबाह हो जाएंगी. इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा. बाबा वेंगा ने कहा था- '2025 में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ कई भूकंप आएंगे. इससे एक तरफ जहां इंफ्रास्ट्रक्चर को व्यापक नुकसान होगा तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाएंगे. उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि अमेरिका तक भूकंप से भारी तबाही मचेगी, दुनिया के तमाम हिस्सों में भी धरती डोलेगी और भयानक मंजर होगा'.
भारत में भी लगातार डोल रही धरती
अब बड़ा सवाल यह है कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के सच होने का समय आ गया है? बता दे कि भारत में बीते तीन महीनों से लगातार धरती डोल रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जा चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर (नोएडा-गाजियाबाद-फरीदाबाद-गुरुग्राम) तक धरती डोल चुकी है. एक बार तो भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौलाकुंआ में रहा. बिहार, बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट में असम तक में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इसके अलावा एशिया समेत कई महाद्वीपों के देशों में भूकंप के झटके आ चुके हैं.
म्यांमार में 7.7 तीव्रता के आए भीषण भूकंप के बाद चारों ओर तबाही का मंजर है. सैकड़ों इमारतें गिर चुकी हैं. राजधानी समेत कई शहरों में हाईवे टूट गए हैं. सड़कों पर दरारे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि बाबा की एक और भविष्यवाणी सच साबित हुई.