नई दिल्ली (NEET MDS Result 2025). नीट एमडीएस परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को हुई थी. अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने natboard.edu.in पर नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. बीडीएस के बाद मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट एमडीएस परीक्षा पास करना जरूरी है. एनबीईएमएस ने नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 के साथ टॉपर लिस्ट भी जारी की है.
नीट एमडीएस 2025 टॉपर लिस्ट में फिल्हाल उम्मीदवारों के नाम के बजाय उनके रोल नंबर नजर आ रहे हैं. इस साल 30,435 कैंडिडेट्स नीट एमडीएस रिजल्ट में पास हुए हैं. अब ये सभी डेंटल कॉलेज के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के पात्र हैं. नीट एमडीएस 2025 स्कोरकार्ड 20 मई के बाद डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. अगर आप नीट एमडीएस 2025 परीक्षा में सफल हो गए हैं तो मेडिकल कोर्स की आगे की प्रक्रिया समझना बहुत जरूरी है.
नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?
रिजल्ट चेक करना: नीट एमडीएस 2025 रिजल्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है. इसमें उम्मीदवार का रोल नंबर, हासिल किए गए अंक (960 में से), परसेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक (AIR) जैसी डिटेल्स मिलेंगी.
स्कोरकार्ड डाउनलोड: नीट एमडीएस के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 23 मई 2025 से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इसे डाउनलोड करने के लिए:
NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
“NEET MDS 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी एप्लिकेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करें.
स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें. काउंसलिंग और एडमिशन के लिए स्कोरकार्ड होना जरूरी है.
नीट एमडीएस कट-ऑफ चेक करें: नीट एमडीएस रिजल्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी होती है. 2025 के लिए कट-ऑफ इस प्रकार है:
जनरल/EWS: 50वां परसेंटाइल (261 अंक)
जनरल-PwBD: 45वां परसेंटाइल (244 अंक)
SC/ST/OBC (PwBD सहित): 40वां परसेंटाइल (227 अंक)
कट-ऑफ के आधार पर ही उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- बीटेक का सबसे कठिन कोर्स, डिग्री मिलना मुश्किल, करोड़ों में होगी सैलरी
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
काउंसलिंग अथॉरिटी: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट एमडीएस 2025 की काउंसलिंग आयोजित करेगी. एमसीसी 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों, 100% डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ESIC और AFMS संस्थानों में दाखिले के लिए जिम्मेदार है.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
“NEET MDS Counselling 2025” सेक्शन में “New Registration” पर क्लिक करें.
नीट एमडीएस रोल नंबर, एप्लिकेशन आईडी और अन्य डिटेल्स एंटर करें.
व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें.
काउंसलिंग शुल्क (नॉन-रिफंडेबल) और सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करें (शुल्क राशि श्रेणी के आधार पर भिन्न हो सकती है, जो MCC की वेबसाइट पर अपडेट होगी).
नोट: जम्मू-कश्मीर में ऑल इंडिया कोटा सीटों की काउंसलिंग नहीं होती है. वहां राज्य प्राधिकरण सीट आवंटित करता है.
नीट एमडीएस चॉइस फिलिंग और लॉकिंग
नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और स्पेशलाइजेशन (जैसे ओरल सर्जरी, ऑर्थोडॉन्टिक्स आदि) चुन सकते हैं.
प्रक्रिया:
MCC पोर्टल पर लॉगिन करें.
उपलब्ध कॉलेजों और कोर्स की सूची देखें.
अपनी प्रिफरेंस भरें और उन्हें प्रायोरिटी लिस्ट में व्यवस्थित करें.
चॉइस लॉक करें. लॉक करने से पहले सुनिश्चित करें कि प्रायोरिटी सही है या नहीं. बाद में बदलने का मौका नहीं मिलेगा.
सुझाव: अपनी रैंक, कट-ऑफ और पिछले सालों के काउंसलिंग ट्रेंड के आधार पर बेस्ट ऑप्शन चुनें.
डेंटल कॉलेज में सीट कैसे मिलेगी? (Seat Allotment)
डेंटल कॉलेज में सीट आवंटन नीट एमडीएस 2025 रैंक, चॉइस फिलिंग, सीट उपलब्धता, आरक्षण नीति (SC/ST/OBC/PwBD/EWS) और अन्य मानदंडों पर निर्भर है.
MCC काउंसलिंग के कई राउंड आयोजित करता है:
राउंड 1: पहला राउंड जून या जुलाई 2025 में शुरू होने की संभावना है.
राउंड 2: अगर उम्मीदवार को पहले राउंड में आवंटित सीट पसंद नहीं है तो वे दूसरे राउंड में नई चॉइस भर सकते हैं.
मॉप-अप राउंड: डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ESIC कॉलेजों में बची हुई खाली सीटों के लिए.
स्ट्रे वैकेंसी राउंड: फाइनल राउंड, जिसमें बची हुई सीटें भरी जाती हैं.
डेंटल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया
रिपोर्टिंग: सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय के अंदर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
नीट एमडीएस 2025 स्कोरकार्ड
नीट एमडीएस एडमिट कार्ड
आवंटन पत्र (Allotment Letter)
BDS डिग्री सर्टिफिकेट और मार्कशीट
स्टेट डेंटल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
इंटर्नशिप कम्पलीशन सर्टिफिकेट (30 जून 2025 तक पूरी होनी चाहिए)
पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि)
श्रेणी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
पासपोर्ट साइज फोटो
एडमिशन प्रक्रिया: कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के बाद एडमिशन पूरा होगा. समय पर रिपोर्ट नहीं करने वाले उम्मीदवार की सीट रद्द हो सकती है.
राज्य कोटा और निजी कॉलेजों की काउंसलिंग
ऑल इंडिया कोटा (50%) के बाद बची हुई 50% राज्य कोटा सीटें और निजी डेंटल कॉलेज/विश्वविद्यालयों की सीटों को संबंधित राज्य अथॉरिटी या विश्वविद्यालय भरते हैं. उम्मीदवारों को संबंधित राज्य की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अलग से रजिस्टर करना होगा. NBEMS केवल नीट एमडीएस स्कोर और उम्मीदवार डेटा प्रदान करता है, लेकिन सीट आवंटन में उसका कोई रोल नहीं है. राज्य काउंसलिंग के लिए पात्रता, आरक्षण नीति और प्रक्रिया संबंधित राज्य/संस्थान की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
नीट एमडीएस टाई-ब्रेकर गाइडलाइन
नीट एमडीएस परीक्षा में दो या अधिक उम्मीदवारों के समान अंक होने पर टाई ब्रेकर नियमों का पालन किया जाता है.
समग्र (कंपोजिट) पेपर (पार्ट A और B) में कम गलत उत्तर देने वाला उम्मीदवार ऊंची मेरिट में होगा.
पार्ट B में ज्यादा अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार ऊंची मेरिट में होगा.
पार्ट B में कम गलत उत्तर देने वाला उम्मीदवार ऊंची मेरिट में होगा.
अगर टाई बनी रहती है तो ज्यादा उम्र वाला उम्मीदवार ऊंची मेरिट में होगा.