Petrol Diesel Prices : बजट से ठीक पहले सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें रेट

1 month ago

हाइलाइट्स

ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के भाव है. नोएडा में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ. बजट से ठीक पहले तेल की कीमतों में कमी है.

नई दिल्‍ली. आम बजट जारी होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दिख रही है. यूपी सहित देश के कई राज्‍यों में आज तेल की कीमतों में गिरावट दिख रही. ग्‍लोबल मार्केट में भी कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट दिख रही है. हालांकि, देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 15 पैसे सस्‍ता होकर 94.66 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 18 पैसे गिरा और 87.76 रुपये लीटर पहुंच गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.53 रुपये और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.61 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 94.97 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 14 पैसे सस्‍ता होकर 87.83 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 83.09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 80.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 94.97 रुपये और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news, Petrol diesel price, Petrol price

FIRST PUBLISHED :

July 22, 2024, 06:45 IST

Read Full Article at Source