PM Modi UK Visit: FTA पर साइन करने के लिए PM मोदी पहुंचे लंदन, ढोल-ताशों के साथ हुआ स्वागत; खालिस्तानी आतंक पर भी होगी बात

1 day ago

PM Modi UK Visit News: ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंजाम देने के लिए पीएम मोदी लंदन पहुंच गए हैं. वे वे 23-24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर हैं. लंदन हवाई अड्डे पर उतरने पर ब्रिटेन के नेताओं ने उनका स्वागत किया. उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे हुए थे. उन्होंने नाशिक ढोल से पीएम मोदी का जोरदार वेलकम किया. इस दौरान एयरपोर्ट मोदी-मोदी, जय श्री राम और भारत माँ के नारे लग रहे थे. 

लंदन पहुंच गया हूं- पीएम मोदी

लंदन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'लंदन पहुंच गया हूं. यह यात्रा हमारे देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में काफ़ी मददगार साबित होगी. हमारा ध्यान समृद्धि, विकास और हमारे लोगों के लिए रोज़गार सृजन को बढ़ावा देने पर होगा. वैश्विक प्रगति के लिए मज़बूत भारत-ब्रिटेन मित्रता आवश्यक है.'

Landed in London.

This visit will go a long way in advancing the economic partnership between our nations. The focus will be on furthering prosperity, growth and boosting job creation for our people.

A strong India-UK friendship is essential for global progress. pic.twitter.com/HWoXAE9dyp

— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025

ब्रिटिश पीएम के साथ बैठक करेंगे मोदी

इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे.

3 साल से चल रही थी बातचीत

दोनों देशों के बीच पिछले 3 साल से FTA पर बात चल रही थी, जो अब मई में जाकर पूरी हुई है. अब दोनों देश इस समझौते पर हस्ताक्षर करके अंतिम रूप देंगे. इस FTA से ब्रिटेन को भारत द्वारा किए जाने वाले 99% निर्यात पर शुल्क समाप्त होने और 90% ब्रिटिश वस्तुओं पर शुल्क कम होने की उम्मीद है. इससे 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान 60 अरब अमेरिकी डॉलर से दोगुना होने और भारत को व्हिस्की तथा कारों जैसे ब्रिटिश निर्यात को बढ़ावा मिलने का अनुमान है.

खालिस्तानी चरमपंथियों पर भी होगी बात!

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक पहलुओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे. उनके राजा चार्ल्स तृतीय से भी मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ब्रिटेन में खालिस्तानी चरमपंथियों के बारे में चिंता व्यक्त कर सकते हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री के मुताबिक, हम खालिस्तानी चरमपंथियों और उनके करीबी लोगों की ब्रिटेन में मौजूदगी का मुद्दा अपने समकक्ष के संज्ञान में ला चुके हैं. 

Read Full Article at Source