Last Updated:February 15, 2025, 21:12 IST
Shashi Tharoor News: तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर को लेकर पार्टी में माहौल गरम है. 24 घंटे पहले ही पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद अब उन्होंने एक आर्टिकल में पिनाराई विजयन सरकार की प्रशंसा की है.

शशि थरूर ने मामला बढ़ने के बाद एक बयान में सफाई भी दी है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
शशि थरूर ने केरल की स्टार्टअप इकॉनमी की प्रशंसा की।कांग्रेस सांसद वी. डी. सतीशन ने थरूर के लेख की आलोचना की।थरूर ने कहा उनका लेख तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित था।तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर ऐसा कुछ किया है, जिससे कांग्रेस उबाल पर है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा की तारीफ और अब केरल की स्टार्टअप इकॉनमी की प्रशंसा में लिखे एक आर्टिकल ने थरूर की मुसीबत बढ़ा दी है. जिस लेख का जिक्र यहां किया जा रहा है, वह 14 फरवरी को ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ अखबार में Changing Kerala: Lumbering jumbo to a lithe tiger हेडिंग से पब्लिश हुई. लेख में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में इंडस्ट्रियल ग्रोथ की तारीफ की गई है. थरूर ने अपने लेख में यह भी कहा कि केरल भारत के टेक्नोलॉजिकल और इंडस्ट्रियल चेंज का नेतृत्व करते रहने के लिए अच्छी स्थिति में है. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर पर आर्टिकल को लेकर हमला बोला है.
मल्लपुरम के पेरिंथलमन्ना में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए सतीशन ने कहा कि न तो वह और न ही पार्टी (कांग्रेस) जानती है कि उन्होंने (थरूर) किन परिस्थितियों या आंकड़ों के आधार पर लेख लिखा गया था. उन्होंने कहा, ‘पार्टी उन परिस्थितियों या आंकड़ों की पड़ताल कर सकती है, जिनके आधार पर उन्होंने यह आलेख लिखा है.’ केरल में औद्योगिक क्षेत्र के बारे में थरूर द्वारा कही गई बातों को खारिज करते हुए सतीशन ने दावा किया कि राज्य में अच्छा औद्योगिक माहौल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इसमें सुधार की जरूरत है. हम चाहते हैं कि इसमें सुधार हो.’
शशि थरूर ने अपनी सफाई में क्या कहा?
थरूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरा लेख तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित था. किसी इंडिपेंडेंट या सरकारी सोर्स पर नहीं. मेरे लेख के खिलाफ केरल कांग्रेस का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.” पार्टी सांसद ने आगे कहा, “जो कोई भी मेरे लेख पर चर्चा करने को इच्छुक है, मैं उसके लिए हमेशा उपलब्ध हूं. लेकिन मेरा लेखन हमेशा तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित होता है. यह सिर्फ मेरे सिर से ऊपर नहीं है. लेख में मेरी राय पिछले 18 महीनों में केरल की वास्तविक प्रगति पर आधारित थी. पिछले वर्षों में यह व्यापार करने में आसानी के मामले में 28 राज्यों में से 20 वें स्थान पर था. अचानक पिछले वर्ष में यह पहले स्थान पर आ गया है.”
‘थरूर हमेशा फैक्ट्स पर बात करते हैं’
दूसरी ओर, केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने थरूर के आलेख का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद हमेशा तथ्यों के आधार पर बात करते हैं. राजीव ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने पूरे राज्य की प्रशंसा की है, न कि केवल वामपंथी सरकार या मुख्यमंत्री की. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष भी उस प्रशंसा का हिस्सा होने का दावा कर सकता है क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्रों में बहुत सारे विकास और इंडस्ट्रियल ग्रोथ के काम हुए हैं.’
Location :
Malappuram,Kerala
First Published :
February 15, 2025, 21:12 IST