India US Tariff: पिछले काफी समय टैरिफ को लेकर भारत पर बोल्ड बयान देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर इस रखी है. हालांकि इस बार जवाब में ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें स्मार्ट आदमी और अपना करीबी दोस्त बताया. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत सकारात्मक नतीजे तक पहुंचेगी. असल में व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी बातचीत अच्छे नतीजे लाएगी.
'एक बेहद समझदार नेता हैं'
इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय लोग बहुत स्मार्ट होते हैं और पीएम मोदी भी एक बेहद समझदार नेता हैं. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी बातचीत काफी अच्छी रही और मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच यह मामला अच्छे से सुलझ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भारत के पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है.
#WATCH | Washington, US: On India-US tariff talks, US President Donald Trump says, "Prime Minister Modi was here just recently, and we've always been very good friends. India is one of the highest tariffing nations in the world... They're very smart. He (PM Modi) is a very smart… pic.twitter.com/7O4adE7F9f
— ANI (@ANI) March 28, 2025
व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की मुलाकात
ट्रंप ने उस मुलाकात का जिक्र किया है जब फरवरी में व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की मुलाकात हुई थी जहां दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी. ट्रंप ने उस समय भी मोदी को स्पेशल मैन बताया था. हालांकि ट्रंप ने यह भी साफ किया कि अमेरिका 2 अप्रैल से अपने सहयोगी और प्रतिस्पर्धी देशों पर reciprocal duties लगाएगा. इससे भारत-अमेरिका व्यापार पर असर पड़ सकता है.
बता दें कि दोनों देशों ने व्यापारिक समझौते को लेकर बातचीत शुरू कर दी है ताकि टैरिफ को लेकर जारी गतिरोध को खत्म किया जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने पहले चरण में 23 अरब डॉलर के आयात पर टैरिफ कटौती की पेशकश की है. इसके अलावा अमेरिका के कृषि उत्पादों जैसे बादाम और क्रैनबेरी पर भी रियायतें दी जा सकती हैं.